Heart Attack Symptoms: हार्ट अटैक से पहले इन जगहों पर होने लगता है दर्द, नजरअंदाज करने पर जा सकती है जान, देखें दिल का दौरा पड़ने के लक्षण क्या हैं

Heart Attack Symptoms (हार्ट अटैक के लक्षण): हार्ट अटैक की दिक्कत इन दिनों बहुत बढ़ गई है, ऐसे में बीमारी का रिस्क कम करने के लिए शरीर द्वारा दिए गए लक्षणों पर नजर रखना जरूरी है। इन लक्षणों में बॉडीपेन भी शामिल है, यहां देखें दिल का दौरा पड़ने से पहले कहां दर्द होता है, हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं।

Heart attack symptoms body pain before heart attack

Heart Attack Symptoms (हार्ट अटैक के लक्षण): स्वस्थ्य शरीर क लिए हेल्दी हार्ट बहुत जरूरी है, लेकिन खराब लाइफस्टाइल, तनाव, बिगड़ी हुई खानपान की शैली और अन्य दूसरे कारणों की वजह से इन दिनों हर सात में से दो लोगों को दिल से जुड़ी कोई न कोई बीमारी परेशान कर रही है। ऐसे ही दिल का दौरा पड़ने की समस्या बहुत आम है, जो सही समय और ढंग से इलाज न करने पर आपकी जान ले सकती है। बता दें कि दिल के दौरे को भी रोका जा सकता है, हालांकि इसके लिए कुछ आम से लगने वाले लक्षणों पर नजर रखना जरूरी है। हार्ट अटैक की दिक्कत होने से पहले शरीर खुद ही कुछ संकेत भेजने लगता है, जिसमें कुछ अंगों में दर्द होना शामिल है। हालांकि इन दर्दों को कई लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये आपकी जान बचा सकते हैं। देखें हार्ट अटैक लेक्षण, दिल का दौरा पड़ने से कहां दर्द होता है, दिल के दौरे में कहां दर्द होता है।

दिल के दौरे में कहां दर्द होता है, Heart Attack Symptoms Body pain

जबड़े में दर्द

हार्ट अटैक आने से पहले दिल के साथ साथ जबड़े में भी दर्द की शिकायत हो सकती है। जबड़े में अगर आपको किसी प्रकार का दर्द या असहजता महसुस हो रही है, तो इसका संबंध आपकी दिल की बीमारी से हो सकती है। हालांकि हार्ट अटैक का संकेत ज्यादातर जबड़े के बाएं वाले हिस्से से जुड़ा होता है।

कंधे में दर्द

आपका दिल जब सही तरीके से काम नहीं करता है, तब आपके कंधे भी बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। अगर आपके कंधों में अचानक से बहुत तेज दर्द हो रहा है, तो ये भी दिल की बीमारी का बड़ा संकेत हो सकता है।

End Of Feed