Heart Attack Symptoms: हार्ट अटैक से पहले इन जगहों पर होने लगता है दर्द, नजरअंदाज करने पर जा सकती है जान, देखें दिल का दौरा पड़ने के लक्षण क्या हैं
Heart Attack Symptoms (हार्ट अटैक के लक्षण): हार्ट अटैक की दिक्कत इन दिनों बहुत बढ़ गई है, ऐसे में बीमारी का रिस्क कम करने के लिए शरीर द्वारा दिए गए लक्षणों पर नजर रखना जरूरी है। इन लक्षणों में बॉडीपेन भी शामिल है, यहां देखें दिल का दौरा पड़ने से पहले कहां दर्द होता है, हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं।
Heart attack symptoms body pain before heart attack
Heart Attack Symptoms (हार्ट अटैक के लक्षण): स्वस्थ्य शरीर क लिए हेल्दी हार्ट बहुत जरूरी है, लेकिन खराब लाइफस्टाइल, तनाव, बिगड़ी हुई खानपान की शैली और अन्य दूसरे कारणों की वजह से इन दिनों हर सात में से दो लोगों को दिल से जुड़ी कोई न कोई बीमारी परेशान कर रही है। ऐसे ही दिल का दौरा पड़ने की समस्या बहुत आम है, जो सही समय और ढंग से इलाज न करने पर आपकी जान ले सकती है। बता दें कि दिल के दौरे को भी रोका जा सकता है, हालांकि इसके लिए कुछ आम से लगने वाले लक्षणों पर नजर रखना जरूरी है। हार्ट अटैक की दिक्कत होने से पहले शरीर खुद ही कुछ संकेत भेजने लगता है, जिसमें कुछ अंगों में दर्द होना शामिल है। हालांकि इन दर्दों को कई लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये आपकी जान बचा सकते हैं। देखें हार्ट अटैक लेक्षण, दिल का दौरा पड़ने से कहां दर्द होता है, दिल के दौरे में कहां दर्द होता है।
दिल के दौरे में कहां दर्द होता है, Heart Attack Symptoms Body pain
जबड़े में दर्द
हार्ट अटैक आने से पहले दिल के साथ साथ जबड़े में भी दर्द की शिकायत हो सकती है। जबड़े में अगर आपको किसी प्रकार का दर्द या असहजता महसुस हो रही है, तो इसका संबंध आपकी दिल की बीमारी से हो सकती है। हालांकि हार्ट अटैक का संकेत ज्यादातर जबड़े के बाएं वाले हिस्से से जुड़ा होता है।
कंधे में दर्द
आपका दिल जब सही तरीके से काम नहीं करता है, तब आपके कंधे भी बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। अगर आपके कंधों में अचानक से बहुत तेज दर्द हो रहा है, तो ये भी दिल की बीमारी का बड़ा संकेत हो सकता है।
पीठ में दर्द
वैसे तो पीठ या कमर में होने वाला दर्द बहुत कम ही स्थिति में दिल की बीमारी का संकेत देता है, लेकिन इसे पूरी तरह से नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। खासतौर से अगर आपकी पीठ के बाएं हिस्से में कोई दर्द हो रहा है, तो ये दिल के दौरे का एक संकेत हो सकता है।
हाथों में दर्द
हाथ के किसी हिस्से में दर्द होना वैसे तो बहुत ही आम बीमारी है, लेकिन हाथ या बांह की बाईं तरफ वाले दर्द का संकेत दिल की बीमारी की तरफ हो सकता है।
छाती में दर्द
सीने में दर्द की दिक्कत हार्ट अटैक का बड़ा लक्षण है, लेकिन ऐसा गैस, अपच आदि के कारण भी हो सकता है। लेकिन इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें, और इस प्रकार का दर्द होने पर सीधे किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited