सीने में दर्द ही नहीं ये भी हैं हार्ट अटैक के Symptoms, महिला और पुरुषों में दिखते हैं ये अलग-अलग लक्षण
Heart Attack Symptoms In Men, Women: भारत में हार्ट अटैक से होने वाली मौत के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। अक्सर लोगों को लगता है कि, सीने में दर्ज ही हार्ट अटैक का लक्षण होता है, यह सोचकर लोग इग्नोर कर देते हैं। ऐसे में यहां आप महिला व पुरुषों में हार्ट अटैक के अलग-अलग लक्षणों पर एक नजर डाल सकते हैं।
Heart Attack Symptoms In Men, Women: यहां देखें महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण
Heart Attack Symptoms In Men, Women: भारत में हार्ट अटैक से होने वाली मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ते जा (Heart Attack Symptoms) रहा है। आए दिन ना जाने कितने युवा हार्ट अटैक के चपेट में आकर अपनी जान गंवा (Heart Attack Symptoms In Men) रहे हैं। हार्ट अटैक किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपना शिकार बना (Heart Attack Symptoms In Women) लेता है। स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट की मानें तो ह्रदय रोग विश्व स्तर पर मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण बन गया है। इन दिनों 10 में से 8 ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिन्होंने हार्ट अटैक से अपनी जान (Heart Attack Symptoms In Male) गंवा दी है।
कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रति मिनट 30 से 45 वर्ष की आयु के 4 लोगों को हार्ट अटैक अपना शिकार बना (Mild Heart Attack Symptoms) रहा है। अमेरिका के एक रिसर्च जनरल में छपे लेख पर नजर डालें तो 2015 में भारत में 6.2 करोड़ लोग दिल संबंधी बीमारी से ग्रस्त थे, वहीं अब इस आंकड़े में कई गुना वृद्धि हुई है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो साल 2005 में दिल की बीमारी अकाल मृत्यु के कारणों में तीसरे नंबर पर थी, लेकिन अब दिल की बीमारी अकाल मृत्यु का पहला कारण बन गई है। वहीं पिछले एक दशक से युवा इसकी चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा, जिस दिन इससे जुड़े मामले सामने ना आते हों। यदि सही समय पर इसके प्रति लोगों को जागरूक नहीं किया गया तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। इसे लेकर लोगों का मानना है कि, हार्ट अटैक आने पर सीने में तेज दर्द उठता है। लेकिन आपको बता दें ऐसा जरूरी नहीं है महिला व पुरुष में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग देखने को मिल सकते हैं। यहां आप महिला व पुरुष में हार्ट अटैक के लक्षणों पर एक नजर डाल सकते हैं।
क्यों आता है हार्ट अटैकअक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है कि, आखिर हार्ट अटैक क्यों आता है? बता दें जब नसों में खून का संचार नहीं होता यानी जब नसों में रुकावट होने लगती है और दिल को पर्याप्त खून नहीं मिलता है तब हार्ट अटैक की स्थिति बनती है। आमतौर पर धमनियों में ब्लॉकेज होने के कारण सीने में खून का संचार नहीं हो पाता है। यही कारण है कि सीने में तेज दर्द होता है और व्यक्ति अपनी जान गंवा बैठता है।
Heart Attack Symptoms In Men: पुरुषों को हार्ट अटैक का ज्यादा खतरास्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो महिलाओं में साइलेंट हार्ट अटैक के मामले अधिक देखने को मिलते हैं। डॉक्टर्स की मानें तो पुरुषों की तुलना में महिलाओं में दिल का दौरा पड़ने के बाद मृत्यु की संभावना दोगुनी से अधिक होती है। यहां आप महिला व पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण जान सकते हैं।
Heart Attack Symptoms In Female महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण- सांस लेने में परेशानी
- ठंडा पसीना आना
- बदन में तेज दर्ज
- सीने में अचानक तेज दर्ज
- बदन में तेज दर्द और थकान
Heart Attack Symptoms In Men: पुरुषों में हार्ट अटैक का खतरा- सीने में तेज दर्ज और जकड़न
- अचानक आंखों के सामने अंधेरा छा जाना या चक्कर आना
- शरीर में झनझनाहट
- हांथों में लगातार दर्ज होना
- मतली या उलटी होना
- कमजोरी महसूस होना
- गले या जबड़े में तेज दर्ज
ध्यान रहे इन लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज ना करें तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें ताकि स्थिति को भयावह होने से बचाया जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
वेट लॉस से कोलेस्ट्रॉल कम करने में रामबाण है सेब से बना ये खट्टा रस, गलत तरीके से पिया तो होगा नुकसान, ये है सही तरीका
ठंड बढ़ते ही बंद होने लगी नाक, गंभीर हो रही साइनस की समस्या तो तुरंत अपनाएं ये सरल उपाय, खुलकर आएगी सांस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited