सीने में दर्द ही नहीं ये भी हैं हार्ट अटैक के Symptoms, महिला और पुरुषों में दिखते हैं ये अलग-अलग लक्षण

Heart Attack Symptoms In Men, Women: भारत में हार्ट अटैक से होने वाली मौत के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। अक्सर लोगों को लगता है कि, सीने में दर्ज ही हार्ट अटैक का लक्षण होता है, यह सोचकर लोग इग्नोर कर देते हैं। ऐसे में यहां आप महिला व पुरुषों में हार्ट अटैक के अलग-अलग लक्षणों पर एक नजर डाल सकते हैं।

Heart Attack Symptoms In Men, Women: यहां देखें महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण

Heart Attack Symptoms In Men, Women: भारत में हार्ट अटैक से होने वाली मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ते जा (Heart Attack Symptoms) रहा है। आए दिन ना जाने कितने युवा हार्ट अटैक के चपेट में आकर अपनी जान गंवा (Heart Attack Symptoms In Men) रहे हैं। हार्ट अटैक किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपना शिकार बना (Heart Attack Symptoms In Women) लेता है। स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट की मानें तो ह्रदय रोग विश्व स्तर पर मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण बन गया है। इन दिनों 10 में से 8 ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिन्होंने हार्ट अटैक से अपनी जान (Heart Attack Symptoms In Male) गंवा दी है।

संबंधित खबरें

कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रति मिनट 30 से 45 वर्ष की आयु के 4 लोगों को हार्ट अटैक अपना शिकार बना (Mild Heart Attack Symptoms) रहा है। अमेरिका के एक रिसर्च जनरल में छपे लेख पर नजर डालें तो 2015 में भारत में 6.2 करोड़ लोग दिल संबंधी बीमारी से ग्रस्त थे, वहीं अब इस आंकड़े में कई गुना वृद्धि हुई है।

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो साल 2005 में दिल की बीमारी अकाल मृत्यु के कारणों में तीसरे नंबर पर थी, लेकिन अब दिल की बीमारी अकाल मृत्यु का पहला कारण बन गई है। वहीं पिछले एक दशक से युवा इसकी चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा, जिस दिन इससे जुड़े मामले सामने ना आते हों। यदि सही समय पर इसके प्रति लोगों को जागरूक नहीं किया गया तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। इसे लेकर लोगों का मानना है कि, हार्ट अटैक आने पर सीने में तेज दर्द उठता है। लेकिन आपको बता दें ऐसा जरूरी नहीं है महिला व पुरुष में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग देखने को मिल सकते हैं। यहां आप महिला व पुरुष में हार्ट अटैक के लक्षणों पर एक नजर डाल सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed