Heart Attack Symptoms: महिलाओं में हार्ट अटैक आने के क्या संकेत होते हैं? दिखते हैं दिल के दौरे के ये लक्षण, नहीं करें इग्नोर

Heart Attack in women symptoms (दिल के दौरे के लक्षण): महिलाओं में इन दिनों हार्ट अटैक से लेकर दिल से जुड़ी अन्य बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बीमारी पूर्ण रूप से आपके ऊपर हावी हो जाए, उससे पहले जरुरी है कि बीमारी के लक्षण पहचानकर आप निश्चित इलाज करें।

Heart attack symptoms in women in hindi dil ke daure ke lakshan kya hote hain

Heart Attack symptoms (हार्ट अटैक के लक्षण): लगातार खराब होती जीवनशैली, खानपान की आदतें आदि के कारण सेहत पूर्णत दुरुस्त रख पाना बहुत ही मुश्किल है। बेशक ही आपके आस पास भी हर चार में से दो लोग ऐसे होंगे, जिन्हें दिल से लेकर दिमाग तक की दिक्कत सता रही होगी। इन दिनों ह्रदय से जुड़ी बीमारियों का रिस्क लगातार बढ़ता जा रहा है। खासतौर से महिलाओं मे ऐसे मामलों की बढ़त बीते कुछ सालों में बहुत ज्यादा नोट की गई है।

हालांकि दिल संबंधित किसी भी समस्या या लक्षण को हल्के में लेने की गलती लंबे समय में आपकी जान पर बन सकती है। इसलिए समय रहते बीमारी का इलाज कर लेना आवश्यक है। यहां देखें महिलाओं में हार्ट अटैक आने के संकेत क्या हैं और दिल के दौरे के सामान्य से गंभीर लक्षण क्या है जिन्हें इग्नोर बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

End Of Feed