Heart Failure: इन 3 फूड्स के कारण फेल हो सकता है हार्ट, समय पर बंद कर दें वरना...

Heart Attack Foods: हार्ट टूटना एक ऐसी स्थिति है, जिसमें हार्ट फेल हो जाता है। कई मामलों में यह दिल के दौरे का कारण बनता है। इसलिए इन तीन खाद्य पदार्थों को अपने आहार से बाहर करना फायदेमंद होता है। आइये जानते हैं किन कारणों से फेल हो सकता है आपका हार्ट-

heart attack symptoms, heart Failure symptoms, heart attack causes

Heart Attack Symptoms: कौन सी चीज खाने से हार्ट अटैक आता है?

Heart Attack Diet Menu: हम अक्सर कहते हैं कि अगर हम किसी को दुख पहुंचाते हैं तो हमारा दिल टूट जाता है। लेकिन सही मायनों में जब दिल फेल हो जाता है। तो यह हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। हृदय की इस विफलता को मायोकार्डियल इंफार्क्शन कहा जाता है।

हार्ट फेलियर वह स्थिति है जिसमें आपका हृदय शरीर के अन्य अंगों को उचित मात्रा में ब्लड की आपूर्ति करने में सक्षम नहीं होता है। इस स्थिति में हृदय गति धीमी हो जाती है। यानी दिल की पंपिंग स्पीड कम हो जाती है। इसके अतिरिक्त, हार्ट फेल की स्थिति भी तब होती है जब किसी व्यक्ति की मांसपेशियां बहुत सख्त हो जाती हैं। इस समय के दौरान, शरीर में ब्लड सर्कुलेशन खराब हो जाता है, भले ही हृदय का पंपिंग सिस्टम ठीक से काम कर रहा हो।

अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के जर्नल से एक केस स्टडी में कहा गया है कि दिल का दौरा (मायोकार्डियल इंफार्क्शन) हार्ट फेल होना (Myocardial Infarction) के बाद होता है। जिसकी मृत्यु दर बहुत अधिक होती है और सर्जरी के बाद भी मरीज को बचाना मुश्किल होता है।

हार्ट अटैक के कितने समय फेल होता है हार्ट ? | Do you always get heart failure after a heart attack?

क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक, हार्ट फेल होना दिल के दौरे की जटिलता है। जिसमें हृदय की दीवार, मांसपेशियां या वाल्व फट जाते हैं। यह दिल का दौरा पड़ने के दौरान या 1 महीने के भीतर हो सकता है। अधिकतर यह घातक स्थिति हृदयाघात के पहले 5 से 10 दिनों में प्रकट होती है।

हार्ट फेल होने के लक्षण | Symptoms of Heart Failure

क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक हार्ट फेल होने के लक्षणों में छाती में दर्द, दिल की धड़कन रुकना, हार्ट बीट कम होना, सांस लेने में दिक्कत, कार्डिओजेनिक शॉक, फेफड़ों की सूजन और कार्डियाक टॅम्पोनेड, हृदय गति में अचानक वृद्धि, गर्दन की नसों में सूजन, लगातार खांसी आना,पेट में सूजन, सांस लेने में रुकावट, भूख में कमी, अत्यधिक थकान, पैरों की सूजन, पल्स रेट का अनियमित होना और अचानक वजन बढ़ना शामिल है।

हार्ट फेलियर का कारण | Cause of Heart Failure

यदि शरीर में कोई गंभीर बीमारी है जो हृदय को उसकी क्षमता से अधिक काम करने के लिए मजबूर करती है, तो स्थिति हृदय गति रुकने का कारण बन सकती है। दिल की विफलता के कारणों में मायोकार्डिटिस की स्थिति, हाई ब्लड प्रेशर,असामान्य दिल की धड़कन, लिवर से संबंधित रोग, किडनी का खराब होना, थायरॉयड की समस्याएं, एचआईवी, शरीर में प्रोटीन का निर्माण शामिल है। ज्यादातर समय हार्ट फेलियर वायरल इंफेक्शन, फेफड़ों में खून का थक्का जमने, कुछ एलर्जी या कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण होता है। तो आज से ही ऊपर दिए गए कारणों और लक्षणों को समझकर अपना ख्याल रखना शुरू कर दें। अगर ऐसा कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और इलाज शुरू करें।

रेड मीट, बटर, आइसक्रीम | Red meat, Butter, Ice cream

गंदी वसायुक्त चीजें खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। इससे दिल का दौरा पड़ सकता है। जो बाद में दिल के फटने का कारण (Heart Failure Diet Menu) बन सकता है। इसलिए आपको रेड मीट, बटर, आइसक्रीम जैसे वसायुक्त खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिए।

हाई सोडियम फूड्स | High Sodium Foods

कोलेस्ट्रॉल की तरह हाई ब्लड प्रेशर भी हार्ट अटैक का कारण बन सकता है। जिसके लिए ज्यादा नमक की मात्रा को सबसे बड़ा दोषी माना जाता है। इसलिए तला हुआ खाना, फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड, पैकेज्ड फूड आदि न खाएं।

धूम्रपान | Smoking

धूम्रपान नसों को कमजोर करता है और दिल के दौरे का कारण बन सकता है। इसलिए आपको इस गंदी आदत से छुटकारा पाना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रणव मिश्र author

मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्च, रिपोर्टिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए काम किया...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
हर बार लेट आते हैं पीरियड खुलकर नहीं होती ब्लीडिंग तो अपनाएं ये देसी नुस्खे एक्सपर्ट ने बताया हेल्दी पीरियड्स के लिए वरदान

हर बार लेट आते हैं पीरियड, खुलकर नहीं होती ब्लीडिंग तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, एक्सपर्ट ने बताया हेल्दी पीरियड्स के लिए वरदान

हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन

हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे, झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन

आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू

आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी, कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत, चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू

एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्टखतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर

एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट,खतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर

शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण हल्के में लेने की न करें गलती जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें

शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited