Resting Heart Rate: हार्ट बीट का तेज होना हो सकता है नुकसानदेह, एक्सपर्ट से जानिए क्या पल्स रेट 100 से ऊपर होना खतरनाक है?

Resting Heart Heart vs Heart Attack: धीमी गति से रेस्टिंग हार्ट रेट कुछ लोगों के लिए सामान्य हो सकती है, जैसे एथलीट; इनके लिए यह एक फिटनेस का संकेत है। एथलीट में कम कार्डियक घटनाओं से यह जुड़ा हुआ है। डॉक्टर शेट्टी का कहना है कि 50 और 60 के बीच रेस्टिंग हार्ट रेट एक आइडियल रेंज है। आइये डॉक्टर से जानते हैं कि जब हार्ट बीट बढ़ जाये तो क्या करना चाहिए और 100 से पार हार्टबीट वालों हार्ट अटैक के बारे में चिंता करनी चाहिए अथवा नहीं-

Heart Attack : दिल की धड़कनों का तेज होना कब हो सकता है खतरनाक?

Resting Heart Rate: जब हमारे दिल के स्वास्थ्य पर बात आती है, तो इसमें से अधिकांश कोलेस्ट्रॉल, ब्लड क्लॉटिंग और ब्लड प्रेशर के आसपास केंद्रित होता है। लेकिन एक और समान रूप से महत्वपूर्ण मार्कर है जिसे रेस्टिंग हार्ट रेट कहा जाता है जो यह तय करता है कि हमें जीवन में बाद में हृदय रोग होने की कितनी संभावना है। सबसे अच्छी बात यह है कि चूंकि हृदय गति हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य का सूचक है, इसलिए जीवनशैली में बदलाव और व्यायाम से इसे अक्सर ठीक किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

रेस्टिंग हार्ट रेट क्या है? | WHAT IS RESTING HERAT RATE ?

संबंधित खबरें

इंडियन एक्सप्रेस मुताबिक, बेंगलुरु के मणिपाल हॉस्पिटल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष और कंसल्टेंट डॉ रंजन शेट्टी का कहना है कि रेस्टिंग हार्ट रेट आपके आराम के दौरान की स्थिति में प्रति मिनट आपके दिल की धड़कन की संख्या है; यानि कि जब आप कोई एक्टिविटी नहीं कर रहे होते हैं। यदि आप रेस्टिंग हार्ट रेट को मापना चाहते हैं तो किसी भी व्यायाम या गतिविधि के 2 से 3 घंटे बाद या जो भी कुछ आप हल्का फुल्का काम करते रहे थे उसके रोकने के कम से कम 10 से 15 मिनट के बाद और कम से कम चाय, कॉफी या सिगरेट पीने के एक-दो घंटे बाद करें। इसके लिए सबसे अच्छा समय रात को सोने के बाद सुबह उठकर मापना होगा, सटीक मिलान के लिए दिन के अन्य समय में भी रेस्टिंग हार्ट रेट की जांच करें।

संबंधित खबरें
End Of Feed