Heart Surgery: कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग सर्जरी क्या है? यह क्यों और किन मरीजों पर किया जाता है?

Coronary Artery Bypass Grafting Surgery in Hindi:कोरोनरी धमनी बाईपास ग्राफ्टिंग या CABG की सिफारिश उन रोगियों के लिए की जाती है जिन्हें हृदय की गंभीर बीमारी है या जिन्हें दौरा पड़ने का खतरा है। आइये डॉक्टर से जानते हैं कि कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग सर्जरी क्या है? यह क्यों और किन मरीजों पर किया जाता है?

CABG Surgery: कोरोनरी धमनियों में सिकुड़न आने का एक बड़ा कारण क्या है?

Coronary Artery Bypass Grafting in Hindi: व्यस्त जीवनशैली, तनाव आदि के कारण हृदय रोग की दर बढ़ रही है। बढ़ती उम्र में दिल से जुड़ी समस्याएं होना स्वाभाविक है। कोरोनरी धमनी बाईपास ग्राफ्टिंग या CABG, उन रोगियों को रेकमेंड किया जाता है जिन्हें हृदय की गंभीर बीमारी है या जिन्हें दौरा पड़ने का खतरा है।

कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग या CABG एक महत्वपूर्ण और नियमित कार्डिएक सर्जरी है। कार्डिएक सर्जन रोगी के हृदय में ब्लड वेसेल्स में रुकावट को बायपास करने और हृदय के कार्य को नियंत्रित करने का काम करते हैं। अधिकांश रोगियों को यह उपचार डरावना लगता है; लेकिन यह सर्जरी सुनने में जितनी डरावनी लगती है उतनी है नहीं। CABG एक नियमित सर्जरी है और उन रोगियों के लिए अनुशंसित है जिन्हें बार-बार हृदय की समस्याएं और दौरे पड़ते हैं।

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो हृदय को बेहतर कार्य करने में मदद करेगी। इस सर्जरी को लेकर मरीज और उनके परिजन में कई तरह के सवाल होते हैं। CABG क्या है, यह सर्जरी क्यों की जाती है, इसके पीछे क्या कारण हैं जैसे सवालों के जवाब हम इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के रोबोटिक्स और मिनिमली इनवेसिव कार्डिएक सर्जरी विभाग के कंसल्टेंट डॉ वरुण बंसल से जानते हैं -

End Of Feed