Health News Today : दिल्ली में फिर बढ़ सकता है लू का प्रकोप, FSSAI ने '100% फ्रूट जूस' के दावे को बताया भ्रामक, देश में कैंसर से पीड़ित 20 % लोगों की उम्र 40 से कम

Health News Today in Hindi: स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस समय क्या बड़ी खबर आ रही है और क्या कुछ नया घट रहा है, इस तरह की तमाम ताजा जानकारियों के लिए यह हेल्थ बुलेटिन पढ़ें। यहां आपको देश-विदेश से लेकर सरकार की नई योजनाओं तक, स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियां मिलेंगी।

Health News Today

Health News Today

Health News Today in Hindi: हम सभी को इस बात की पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या कुछ नया घट रहा है। दैनिक स्वास्थ्य समाचारों से अप-टू-डेट रहकर आप आपातकालीन स्थितियों में बेहतर निर्णय ले सकते हैं। साथ ही, स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं व जरूरी सुविधाओं का लाभ भी जल्द प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों के साथ हम देखते हैं कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या कुछ नया चल रहा है, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं होती है। ऐसे लोगों के लिए हमने यह हेल्थ बुलेटिन शुरू किया है। यहां जानें आज स्वास्थ्य में क्या कुछ नया घटा और क्या रही आज की बड़ी खबर।

लेबल से 100% फ्रूट जूस का दावा तुरंत हटाएं कंपनियां, FSSAI ने दिए कड़े निर्देश

फ्रूट जूस बेचने वाली कंपनियों के लिए FSSAI ने कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है इस तरह के भ्रामक दावे और विज्ञापनों को तुरंत कंपनियों को हटाना होगा। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने सभी FBO को यह भी निर्देशन दिया है कि 1 सितंबर 2024 से पहले सभी मौजूदा प्री-प्रिंटेड पैकेजिंग वाली सामग्रियों को खत्म करना होगा। FSSAI के अनुसार कंपनियां फ्रूट जूस की गलत तरीके से मार्केटिंग करते हैं और यह दावा करती हैं उनके प्रोडक्ट में 100 फीसदी फ्रूट जूस है। लेकिन जांच में ये जूस बुरी तरह फेल हो जाते हैं। FSSAI इस तरह के दावों का भ्रामक बताया है और इन्हें हटाने का निर्देश दिया है।

देश में कैंसर से पीड़ित 20 % मामलों की उम्र 40 से कम

कैंसर मुक्त भारत फाउंडेशन द्वारा किए गए एक अध्ययन में चौका देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। अध्ययन में यह पाया गया है कि देश में कैंसर से पीड़ित 20 प्रतिशत लोगों की उम्र 40 से कम है। इनमें 60 प्रतिशत पुरुष और 40 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। अध्ययन के निष्कर्ष युवाओं में बढ़ते कैंसर की गंभीरता की ओर इशारा करते हैं। यूएस में अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने भी यह पाया है कि अब बूढ़े लोगों को छोड़कर धीरे-धीरे कैंसर अब मध्यम आयु के लोगों में काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में युवाओं को अपने स्वास्थ्य और जीवनशैली का बहुत खास ध्यान रखने की जरूरत है।

दिल्ली में फिर बढ़ सकता है लू का प्रकोप

दिल्ली में फिर से लू बढ़ने की आशंका है। सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में फिर से मौसम का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ दिन यह स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी देखने को मिली, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए भले ही गर्मी से राहत मिली। लेकिन मंगलवार को फिर से राजधानी में तापमान बढ़ सकता है। ऐसे में यह बहुत आवश्यक है कि आप जरूरी सावधानी बरतें और जितना हो सके घरों में रहें।

गर्मियों के इस सीजन में US बनाएगा बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए 5 करोड़ वैक्सीन

बर्ड फ्लू के H5N1 वैरियंट का प्रसार लगातार बढ़ रहा है। यह यूएस में डेयरी गायों के बीच काफी फैल रहा है। वायरस की गंभीरता को देखते हुए वायरस के प्रसार को रोकने को लिए वैक्सीन का काम भी तेज हो गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एवियन इन्फ्लूएंजा या H5N1 के बढ़ते प्रकोप के जवाब में उपयोग के लिए फ्लू वैक्सीन की लगभग 4.8 मिलियन खुराक तैयार की जा रही हैं। गर्मियों के इस सीजन में यूएस ने 5 करोड़ तक वैक्सीन बनाने का लक्ष्य रखा है। यह बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए बड़ा कदम साबित हो सकता है।

शुगर फ्री फूड्स में भी हो सकती है शुगर, ICMR ने लेबल को बताया भ्रामक

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ऐसे शुगर फ्री फूड्स को लेकर जरूरी जानकारी शेयर की है। ICMR का कहना है कि शुगर फ्री का लेबल लगाकर बेचे जाने फूड्स के भीतर चीनी छिपी हो सकती है। लेबल पर दी गई इस तरह की जानकारी और विज्ञापनों को ICMR ने भ्रामक बताया है। शुगर फ्री लेबल वाले फूड्स के फायदेमंद बताकर बेचा जाता है, लेकिन जांच के दौरान कई प्रोडक्ट्स में चीनी पाई गई है, जो डायबिटीज रोगियों की परेशानी बढ़ा सकते हैं। FSSAI ने इस बात की पुष्टि की है कि इस तरह के लेबलों पर लिखी जानकारी भ्रामक हो सकती है। इसलिए इनका चुनाव बहुत सावधानीपूर्वक करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited