HeatWave Alert: प्रचंड गर्मी से बढ़ रहा हीट स्ट्रोक का खतरा, बन सकता है हार्ट अटैक की वजह - जानें हीट वेव के शरीर पर प्रभाव

Heatwave Alert in India, Effect of heat wave on body, heart, kidney: देश में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। लगातार बढ़ता पारा सामान्य जीवन मुश्किल कर रहा है। यहां जानें हीट वेव का शरीर पर प्रभाव और हीट वेव कैसे दिल, दिमाग, किडनी आदि को प्रभावित करती है। साथ ही एक्सपर्ट से जानें हीट वेव से अर्थव्यवस्था कैसे प्रभावित होती है।

what is the effect of heat wave on body heart kidney: देश के कई राज्यों में अप्रैल महीने में गर्मी ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है। यूपी, वेस्ट बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड जैसे राज्यों को हीट वेव की स्थिति है। कई शहरों का तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है। वहीं ऐसे कई रिसर्च सामने आए हैं जिसमे कहा जाता रहा है अधिक गर्मी और हीट स्ट्रोक का असर आपके दिल पर पड़ सकता है।

हीट वेव का असर in Hindi

डॉक्टर्स का भी मानना है कि अगर लापरवाही बरती गई तो इस बार की गर्मी आपके लिए खतरनाक हो सकती है। वहीं एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया की ज्यादा गर्मियों के दिनों जब पारा 40 डिग्री क्रॉस करता है तो शरीर में पानी की कमी होती है, डिहाइड्रेशन होता है और इसका सीधा असर वाइटल ऑर्गन जैसे ब्रेन और हार्ट और किडनी पर होता है।

End Of Feed