Gastric Problem: गैस्ट्रिक प्रॉब्लम्स को ठीक करती हैं ये 7 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां, आज ही करें डाइट में शामिल

Herbs to cure Gastric Problem: सही डाइट फॉलो ना करना, बिगड़ी हुई दिनचर्या और समय पर भोजन ना करना, पेट संबंधी समस्याओं के ये मुख्य कारण हैं। अगर आपको भी खाने के तुरंत बाद पेट में गैस, पेट दर्द और पेट फूलने जैसी समस्याएं होती हैं तो इन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की मदद से राहत पाई जा सकती है।

Herbs for Gastric Problems (Istock)

Herbs to cure Gastric Problem: तला-भुना और बासी खाना खाने और बिगड़ी लाइफस्टाइल की कुछ आदतों की वजह से आजकल अधिकतर लोगों को गैस्ट्रिक प्रॉब्लम्स जैसे गैस, एसिडिटी, सीने में जलन, पाचन में दिक्कत और कभी-कभी पेट दर्द का सामना करना पड़ता है। पेट में फंसी हुई गैस का अहसास काफी परेशान करने वाला होता है। आज कल गैस बनना और पेट का फूलना एक आम समस्या बनती जा रही है। जब गैस ज्यादा बनने लगे और अपने आप ठीक ना हो रही हो तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर पेट संबंधी विकारों से निजात पाई जा सकती है। आपकी रसोई में मिलने वाली कई चीजों से पेट की समस्याओं को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। आज ऐसी ही 7 जड़ी बूटियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

अदरक

आपकी रसोई में मिलने वाला अदरक औषधीय गुणों से भरपूर मसाला है। अदरक में पाई जाने वाले एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण हमारे शरीर में इन्फ्लेमेशन को दूर करते हैं। और हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं। पेट संबंधी विकारों से बचाव के लिए अदरक को सुखाकर पाउडर के रूप में सेवन किया जाता है।

त्रिफला

हरड़, बहेड़ा और आंबला इन तीन चीजों की बराबर मात्रा से मिलकर बना त्रिफला चूर्ण हमारे डायजेस्टिव सिस्टम के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है। अपच और कब्ज जैसी समस्याओं के निवारण के लिए त्रिफला चूर्ण रामबाण की तरह काम करता है।

End Of Feed