सोते समय पैरों में हो झुनझुनाहट या महसूस हो सीने में दर्द तो न करे अनदेखा, नसों में होने वाली इस गंभीर बीमारी का हो सकते हैं लक्षण

Tingling Sensation In Feet And Chest Pain At Night: अगर कोई व्यक्ति रात में सोते समय यह नोटिस करता है कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही या पैरों में झनझनाहट महसूस हो रही है, तो ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि कुछ मामलों में यह गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकते हैं।

High Cholesterol Symptoms

High Cholesterol Symptoms

Tingling Sensation And Chest Pain At Night: बहुत से लोगों के साथ अक्सर यह समस्या देखने को मिलती है कि जब रात सोने के लिए बिस्तर पर जाते हैं, तो उन्हें पैरों में झुनझुनी और जलन महसूस होती है। वहीं कुछ लोगों में सीने में दर्द की समस्या भी देखने को मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर कोई व्यक्ति लगातार रात में इस तरह की समस्याओं का सामना करता है, तो इसे स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। आपको जानकर हैरानी हो सकीत है कि लगातार इस तरह होने वाली परेशानी नसों में होने वाली एक गंभीर स्थिति का लक्षण भी हो सकती है। इसलिए इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे में सीधा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अब सवाल यह उठता है कि आखिर रात में होने वाली ये समस्याएं किस बीमारी की ओर इशारा करती हैं? साथ ही, इसके क्या-क्या लक्षण देखने को मिलते हैं? यहां इनके बारे में विस्तार से जानें।

रात में दिखने वाले ये लक्षण किस बीमारी का संकेत हैं?

आपको बता दें कि रात में पैरों में झुनझुनी और सीने जलन जैसी समस्याएं नसों में गंदा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं। नसों में बढ़ता कोलेस्ट्रॉल सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो सकता है। यह एक ऐसी स्थति है, जिसमें हमारी नसों की दीवारों पर कोलेस्ट्ऱॉल जमने लगता है। इसकी वजह से हमारी नसें व धमिनयां सख्त और काफी संकुचित हो जाती हैं। जिसकी वजह से नसों में रक्त का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता है। इससे नसों में दबाव बढ़ने लगता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर जैसी स्थिति देखने को मिलती है। आपको बता दें कि लंबे समय में कोलेस्ट्रॉल की वजह से नसों में ब्लॉकेज की समस्या भी हो सकती है, जो हृदय रोग, हार्ट अटैक, फेलियर, स्ट्रोक, नर्व डैमेज और ब्रेन हैमरेज जैसी स्थितियों का कारण बन सकती हैं। ये स्थितियां व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु का कारण बन सकती हैं। इसलिए इस तरह के क्षण भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करने चाहिए।

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर रात में दिखने वाले लक्षण - High Cholesterol Symptoms At Night

  • हाथ-पैर के तलवों में सुन्नपन, झनझनाहट और जलन महसूस होना
  • सीने में में जलन महसूस होना
  • सोते समय सांस लेने में तकलीफ होना
  • सोते समय अचानक नींद टूट जाना
  • पैर के तलवे बहुत ठंडे बर्फ जैसे महसूस होना
अगर किसी व्यक्ति को इस तरह के लक्षण सामान्य से अक्सर नोटिस होते हैं, तो ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। समय रहते हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या का निदान करते किसी गंभीर नुकसान से बचा जा सकता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article
    संबंधित खबरें
    आलू-चावल खाकर भी नहीं बढ़ेगी शुगर डायबिटीज के मरीज बस इस बात का रखें ध्यान हमेशा कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर

    आलू-चावल खाकर भी नहीं बढ़ेगी शुगर, डायबिटीज के मरीज बस इस बात का रखें ध्यान, हमेशा कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर

    शरीर की चर्बी को मोम की तरह पिघला देंगी सुबह की ये आदतें थुलथुली चर्बी का मिटा देंगी नामोनिशान महीनेभर में मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट

    शरीर की चर्बी को मोम की तरह पिघला देंगी सुबह की ये आदतें, थुलथुली चर्बी का मिटा देंगी नामोनिशान, महीनेभर में मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट

    हड्डियों को खोखली बना देगी इस विटामिन की कमी ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान - जानें इसे बढ़ाने के आसान उपाय

    हड्डियों को खोखली बना देगी इस विटामिन की कमी, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान - जानें इसे बढ़ाने के आसान उपाय

    लटकती तोंद को महीनेभर में अंदर धंसा देगा ये जूस बर्फ की तरह पिघलाएगा शरीर की चर्बी मांसपेशियों में आएगी फुलावट

    लटकती तोंद को महीनेभर में अंदर धंसा देगा ये जूस, बर्फ की तरह पिघलाएगा शरीर की चर्बी, मांसपेशियों में आएगी फुलावट

    हाई यूरिक एसिड की वजह से बढ़ गया जोड़ों का दर्द तो पिएं ये जूस खून में जमे Uric Acid को खींच निकालेंगे बाहर सूजन और दर्द से देंगे राहत

    हाई यूरिक एसिड की वजह से बढ़ गया जोड़ों का दर्द तो पिएं ये जूस, खून में जमे Uric Acid को खींच निकालेंगे बाहर, सूजन और दर्द से देंगे राहत

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited