सोते समय पैरों में हो झुनझुनाहट या महसूस हो सीने में दर्द तो न करे अनदेखा, नसों में होने वाली इस गंभीर बीमारी का हो सकते हैं लक्षण

Tingling Sensation In Feet And Chest Pain At Night: अगर कोई व्यक्ति रात में सोते समय यह नोटिस करता है कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही या पैरों में झनझनाहट महसूस हो रही है, तो ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि कुछ मामलों में यह गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकते हैं।

High Cholesterol Symptoms

Tingling Sensation And Chest Pain At Night: बहुत से लोगों के साथ अक्सर यह समस्या देखने को मिलती है कि जब रात सोने के लिए बिस्तर पर जाते हैं, तो उन्हें पैरों में झुनझुनी और जलन महसूस होती है। वहीं कुछ लोगों में सीने में दर्द की समस्या भी देखने को मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर कोई व्यक्ति लगातार रात में इस तरह की समस्याओं का सामना करता है, तो इसे स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। आपको जानकर हैरानी हो सकीत है कि लगातार इस तरह होने वाली परेशानी नसों में होने वाली एक गंभीर स्थिति का लक्षण भी हो सकती है। इसलिए इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे में सीधा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अब सवाल यह उठता है कि आखिर रात में होने वाली ये समस्याएं किस बीमारी की ओर इशारा करती हैं? साथ ही, इसके क्या-क्या लक्षण देखने को मिलते हैं? यहां इनके बारे में विस्तार से जानें।

रात में दिखने वाले ये लक्षण किस बीमारी का संकेत हैं?

आपको बता दें कि रात में पैरों में झुनझुनी और सीने जलन जैसी समस्याएं नसों में गंदा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं। नसों में बढ़ता कोलेस्ट्रॉल सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो सकता है। यह एक ऐसी स्थति है, जिसमें हमारी नसों की दीवारों पर कोलेस्ट्ऱॉल जमने लगता है। इसकी वजह से हमारी नसें व धमिनयां सख्त और काफी संकुचित हो जाती हैं। जिसकी वजह से नसों में रक्त का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता है। इससे नसों में दबाव बढ़ने लगता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर जैसी स्थिति देखने को मिलती है। आपको बता दें कि लंबे समय में कोलेस्ट्रॉल की वजह से नसों में ब्लॉकेज की समस्या भी हो सकती है, जो हृदय रोग, हार्ट अटैक, फेलियर, स्ट्रोक, नर्व डैमेज और ब्रेन हैमरेज जैसी स्थितियों का कारण बन सकती हैं। ये स्थितियां व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु का कारण बन सकती हैं। इसलिए इस तरह के क्षण भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करने चाहिए।

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर रात में दिखने वाले लक्षण - High Cholesterol Symptoms At Night

  • हाथ-पैर के तलवों में सुन्नपन, झनझनाहट और जलन महसूस होना
  • सीने में में जलन महसूस होना
  • सोते समय सांस लेने में तकलीफ होना
  • सोते समय अचानक नींद टूट जाना
  • पैर के तलवे बहुत ठंडे बर्फ जैसे महसूस होना
End Of Feed