HIV ठीक करने वाली वैक्सीन का ट्रायल सफल, वैज्ञानिकों का दावा - सिर्फ 2 डोज में होगी AIDS की छुट्टी

HIV Vaccine Trial Successful: एचआईवी से पीड़ित रोगियों के लिए अब राहत की खबर आई है। संक्रमण के उपचार के लिए वैक्सीन का ट्रायल किया गया है, जो 100 फीसदी सफल रहा। बताया जा रहा है कि वैक्सीन की सिर्फ 2 डोज लेने से एड्स का खतरा कम हो सकता है। इसके उपचार में मदद मिल सकती है।

HIV Vaccine Trial Successful

HIV Vaccine Trial Successful: एचआईवी एक लाइलाज बीमारी है। इसकी चपेट में आने के व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है। यह संक्रमण शरीर की इम्यूनिटी पर हमला करता है और धीरे-धीरे पूरी तरह खत्म कर देता है। इससे व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ने लगता है और कम उम्र में ही उनकी मृत्यु हो जाती है। लेकिन अब एचआईवी एड्स से पीड़ित लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। वैज्ञानिकों ने पहली बार एचआईवी एड्स की वैक्सीन का सफल ट्रायल किया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि सिर्फ वैक्सीन की अगर साल में वैक्सीन की 2 डोज दी जाती है, तो यह एड्स के उपचार में मददगार साबित हो सकती है। एचआईवी के उपचार में यह एक बड़ी सफलता साबित हो सकती है।

क्लीनिकल टेस्ट में आया सामने

आपको बता दें कि यह परिक्षण दक्षिण अफ्रीका और युगांडा के लोगों पर किए गए थे। टेस्ट में यह देखा गया है कि नयी रोग-निरोधक दवा को साल में दो बार इंजेक्शन के माध्यम से देने से एचआईवी संक्रमण के उपचार में मदद मिल सकती है। परीक्षण में ‘लेनकापाविर’ की प्रभावकारिता की पता लगाने की कोशिश की गई। यह देखा गया कि छह-छह महीने पर इंजेक्शन और अन्य उपचार के लिए अन्य दवाओं की तुलना में संक्रमण के खिलाफ कितनी सुरक्षा प्रदान करती है। लेनकापाविर और दो अन्य दवाओं की प्रभावकारिता का परीक्षण 5,000 प्रतिभागियों पर किया गया। यह परीक्षण युगांडा में तीन और दक्षिण अफ्रीका में 25 स्थलों पर किए गए।

ट्रायल हुआ सफल

आपको बता दें कि वैज्ञानिकों का कहना है कि लेनकापाविर इंजेक्शन का ट्रायल सभी 5 हजार प्रतिभागियों पर सफल पाया गया। जिन महिलाओं को लेनकापाविर वैक्सीन दी गई, उनमें से कोई भी एचआईवी से संक्रमित नहीं हुई। बताया जा रहा है, कि वैक्सीन 100 प्रतिशत दक्षता साबित हुई है।

End Of Feed