Holi 2024: होली खेलने से पहले और बाद में बालों का कैसे रखें ध्यान? जान लें हेयर केयर टिप्स
Holi Hair Care Tips in Hindi: होली के रंग, चाहे वह सूखे या पानी के रूप में हो, रंगों में मौजूद रसायन आपके बालों और त्वचा को शुष्क करते हैं।
फोटो सोर्स- Pexels
Hair Care tips for Holiहोली के सूखे रंग हो या फिर गीले, हमारे बालों के संपर्क में जरूर आते हैं। ऐसे में हमें ये जानना जरूरी है कि होली की मस्ती में हम अपने बालों को खराब होने से कैसे बचाएं। अगर आप भी अपने बालों से प्यार करते हैं तो हमारे ये टिप्स आपके लिए बेहद फायदेमंद हैं:
होली खेलने से पहले बालों का कैसे रखें ध्यान (Pre Holi Hair Care)1.होली खेलने से पहले अपने बालों को ऑयलिंग कर लें। तेल आपके बालों पर रंग नहीं चढ़ने देगा साथ ही यह उन्हें डैमेज होने से भी बचाएगा।
2. महिलाओं के लिए ये सलाह है कि बालों में तेल लगाने के बाद उन्हें खुला रखने की बजाए बांध कर जूड़ा बना लें। इससे बालों में रंग नहीं जाएगा।
3. होली खेलने से पहले अगर आप अपने सिर को स्कार्फ या टोपी आदि से ढक लें तो बेहतर होगा। यह बालों के लिए एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन का काम करेगा।
होली खेलने के बाद बालों का यूं रखें ध्यान (Post Holi Hair Care)1. बालों को अच्छे से धोएं। बाल धुलने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। ये रंग को और पक्का करते हैं। हमेशा नॉर्मल पानी से ही बाल धुलें।
2. बाल धुलने के लिए हार्ड शैंपू के इस्तेमाल से बचें। आप ऐसा शैंपू यूज करें जो बालों में नमी रखे। जो बालों की ड्राइनेस को खत्म कर सके।
3. बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल भी करें।। कंडीशनर रंगों से ड्राई हो चुके आपके बाल को मुलायम बनाते हैं।
4. बाल धुलने के बाद कंघी करने से बचें। दरअसल रंग के कारण जो बाल ड्राई हो जाते हैं वो कंघी करने पर टूट जाते हैं। ऐसे में कंघी करने से बचना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited