Holi 2024: होली खेलने से पहले और बाद में बालों का कैसे रखें ध्यान? जान लें हेयर केयर टिप्स

Holi Hair Care Tips in Hindi: होली के रंग, चाहे वह सूखे या पानी के रूप में हो, रंगों में मौजूद रसायन आपके बालों और त्वचा को शुष्क करते हैं।

फोटो सोर्स- Pexels

Holi Hair Care Tips: होली रंगों का त्योहार है। रंगों में भीग कर अपनों संग खुशियां बांटने के इस त्यौहार में हमें अपना भी ध्यान रखना होता है। कपड़ों और जूतों पर से तो होली के रंग चले जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये रंग और रंगों में मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा और बालों को कितना नुकसान पहुंचाते हैं। हमें होली की मस्ती में ये नहीं भूलना चाहिए कि हमें अपने शरीर का भी ख्याल रखना है।

Hair Care tips for Holiहोली के सूखे रंग हो या फिर गीले, हमारे बालों के संपर्क में जरूर आते हैं। ऐसे में हमें ये जानना जरूरी है कि होली की मस्ती में हम अपने बालों को खराब होने से कैसे बचाएं। अगर आप भी अपने बालों से प्यार करते हैं तो हमारे ये टिप्स आपके लिए बेहद फायदेमंद हैं:

होली खेलने से पहले बालों का कैसे रखें ध्यान (Pre Holi Hair Care)1.होली खेलने से पहले अपने बालों को ऑयलिंग कर लें। तेल आपके बालों पर रंग नहीं चढ़ने देगा साथ ही यह उन्हें डैमेज होने से भी बचाएगा।

2. महिलाओं के लिए ये सलाह है कि बालों में तेल लगाने के बाद उन्हें खुला रखने की बजाए बांध कर जूड़ा बना लें। इससे बालों में रंग नहीं जाएगा।

3. होली खेलने से पहले अगर आप अपने सिर को स्कार्फ या टोपी आदि से ढक लें तो बेहतर होगा। यह बालों के लिए एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन का काम करेगा।

End Of Feed