Holi 2024: होली पर ऐसे खा सकेंगे खूब सारी मिठाइयां, नहीं बिगड़ेगी तबियत न होगा किसी बीमारी का टेंशन
Holi 2024 health tips (होली पर हेल्थ का ध्यान कैसे रखें): होली के त्योहार की धूम चारों ओर जोरों पर है, होली पर रंग खेलने के साथ साथ स्वादिष्ट तले-गले तो मीठे पकवान खाने का अलग ही मजा होता है। ऐसे में यहां देखें होली के लिए हेल्थ टिप्स, जिससे आप मिठाई खाने के बाद भी मोटे नहीं होंगे।
Holi 2024 tips to stay healthy
Holi 2024 health tips (होली पर हेल्थ का ध्यान कैसे रखें): होली के त्योहार पर बेशक ही रंग खेलने के अलावा परिवार के साथ स्वादिष्ट पकवान तो जमकर मिठाइयां खाने का कुछ अलग ही मजा होता है। हालांकि यही तली गली चीजें तो मीठे पकवान आपकी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकते हैं, लेकिन इनके बिना त्योहारों का मजा भी अधूरा है। ऐसे में होली पर भी फिट रहने के लिए ये हेल्थ टिप्स आपके बहुत ज्यादा काम की हो सकती हैं। जिन्हें फॉलो कर आप मिठाइयां खाकर भी मोटे नहीं होंगे और न ही आपको डायबिटीज एक्ने आदि की कोई शिकायत होगी।
How to Stay Fit on Holi 2024
होली के त्योहार की खुशियां बेशक ही गुजिया, मालपुआ तो ठंडाई, रस मलाई खाएं बिना अधूरी ही हैं। ऐसे में होली पर अपनी पसंदीदा मिठाई खाने के बाद भी फिट रहने के लिए ये टिप्स बढ़िया हो सकती हैं।
संतुलन है जरूरी
आपकी तबियत एक दिन में सही भी नहीं हो सकती और न ही एक दिन में बिगड़ सकती है। ऐसे में अपनी डाइट में संतुलन रखना जरूरी है, त्योहारों पर भी फिट रहना चाहते हैं तो हर चीज खाएं लेकिन नियंत्रण में खाएं। ऐसा करने से आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
हेल्दी चीजें खाएं
आप फिट रहने के लिए कोई बहुत ज्यादा ही तली, चाश्नी वाली या अत्यधिक मीठी चीज खाने के बजाय वैसा ही कोई हेल्दी ऑप्शन भी चूज कर सकते हैं। रिफाइंड शुगर के बजाय नेचुरल चीजों से बनी मिठाई का सेवन किया जा सकता है। आप शहद, खजूर, सिरप के साथ मैदे के बजाय बादाम का आटा या साबुत अनाज का आटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ साथ शुगर फ्री चीजे भी खाई जा सकती हैं, जो आपके पूरे शरीर के लिए रामबाण साबित हो सकती हैं।
स्टीम या बेक की गई चीजें खाएं
त्योहारों पर सिर्फ तली गली चीजें खाने के बजाय आप हेल्दी वाले स्टीम या बेक की गई चीजों को भी खा सकते हैं। अगर आपको फेस्टिवल्स पर भी अपना वजन नियंत्रण में रखना है, तो पोषण वाली चीजें खाएं। एयर फ्राई की गई स्वादिष्ट डिशेज आपके लिए एकदम ही बेस्ट रहेंगी।
पोषक तत्व
आप अपनी पसंदीदा मिठाइयों को हेल्दी बनाने के लिए उनमें सीड्स, नट्स, ड्राई फ्रूट्स आदि भी शामिल कर सकते हैं। जिससे मिठाई में स्वाद तो आएगा ही आएगा और साथ ही साथ आपके शरीर में विटामिन, मिनरल, हेल्दी फैट्स भी अच्छी मात्रा में पहुंचेगा।
कम कम खाएं
हर चीज खाएं लेकिन कम कम और समय समय पर खाना बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं होता है। अगर आप एक ही साथ बहुत ज्यादा मात्रा में कुछ खा लेंगे, तो शरीर के लिए उसे पचाना मुश्किल रहेगा। इसलिए कम कम मात्रा में खाएं, जिससे कैलोरीज भी न बढ़े और फैट्स बर्न भी हो जाएं।
एक्सरसाइज करें
खाने के साथ साथ आपको त्योहारों पर किसी न किसी फिजिकल एक्टिविटी में भी लगे रहना चाहिए। तभी आप एकदम चुस्त दुरुस्त रहेंगे, इसी के साथ साथ अपने शरीर की जरुरतों को भी सुने। ओवरईटिंग न करें, किसी चीज से आपके शरीर को दिक्कत होती है तो केवल स्वाद के लिए अत्यधिक और गलत चीज न खाते जाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited