होली पर अस्थमा रोगी रखें इन 6 बातों का ध्यान, बरतें ये जरूरी सावधानी, नहीं तो बिगड़ सकती है सेहत
Holi Safety Tips for Asthma Patients In Hindi: होली के दिन अस्थमा रोगियों को बहुत सावधानी बरतने और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। क्योंकि हानिकारक रंगों में मौजूद केमिकल से दूषित हवा और प्रदूषण में सांस लेना उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

Holi Safety Tips for Asthma Patients
अस्थमा रोगी होली पर बरतें ये जरूरी सावधानियां
इनहेलर का ध्यान रखें
होली पर आपको अपने इनहेलर को यहां-वहां नहीं रखना है, आपको हमेशा इसे साथ ही रखना है, जिससे कि जरूरत पड़ने पर आप तुरंत इसका प्रयोग कर सकें।
बहुत ज्यादा बाहर जाने से बचें
बाहर मौजूद हवा में होली के रंग और प्रदूषण आपकी स्थिति को बदतर बना सकते हैं। इसलिए बहुत जरूरी होने पर बाहर जाएं।
नाक और मुंह को ढक कर रखें
भले ही आप घर में हो या बाहर, आपको मास्क जरूर पहनना चाहिए। इसके अलावा, आप किसी सूती कपड़े या रुमाल की मदद से भी अपने चेहरे को कवर कर सकते हैं। इससे आपको सांस लेने पर आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
केमिकल फ्री नेचुरल रंगों का प्रयोग करें
आपको हानिकारक केमिकल वाले रोगों के प्रयोग से बचना चाहिए। इसके बजाए ऑर्गेनिक रंगों का प्रयोग करना चाहिए। सिंथेटिक रंगों में मौजूद केमिकल आपकी परेशानियां बढ़ा सकते हैं।
बहुत ज्यादा एक्टिव होने से बचें
होली पर लोग बहुत ज्यादा उत्साह से भर जाते हैं और जमकर होली खेलते हैं। लेकिन अचानक ज्यादा शारीरिक रूप से एक्टिव होना अस्थमा रोगियों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। यह कुछ लोगों में अस्थमा अटैक को ट्रिगर भी कर सकता है।
शराब और स्मोकिंग से दूर रहें
होली के दिन आपको किसी भी तरह की शराब पीने से बचना चाहिए। वहीं, स्मोकिंग भी इस दौरान अस्थमा रोगियों के लिए जानलेवा हो सकती है। इसके बजाए आपको स्वस्थ ड्रिंक्स जैसे फलों का जूस, ठंडाई आदि का सेवन करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

बढ़ती उम्र को थामने के लिए लें आयुर्वेद का सहारा, अपना ली ये बातें तो कोसों दूर रहेगा बुढ़ापा

गर्मी का अमृत माना जाता है ये गजब का फल, इन नामों से है मशहूर, दिल के लिए सुपरफूड

शुरुआत में आम जुकाम जैसे दिखते हैं Corona और HMPV, लेकिन ये लक्षण बताते हैं अंतर, तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच जानें सही जानकारी

सुबह के समय नहाना बेहतर या फिर शाम का टाइम का राइट - जानें हेल्दी बॉडी के लिए कब नहाएं

लिवर की इस खतरनाक बीमारी से लड़ रही टीवी एक्सट्रेस दीपिका कक्कड़, जानें क्या है ये जानलेवा बीमारी और इसके लक्षण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited