होली पर अस्थमा रोगी रखें इन 6 बातों का ध्यान, बरतें ये जरूरी सावधानी, नहीं तो बिगड़ सकती है सेहत

Holi Safety Tips for Asthma Patients In Hindi: होली के दिन अस्थमा रोगियों को बहुत सावधानी बरतने और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। क्योंकि हानिकारक रंगों में मौजूद केमिकल से दूषित हवा और प्रदूषण में सांस लेना उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

Holi Safety Tips for Asthma Patients

Holi Safety Tips for Asthma Patients In Hindi: होली रंगों और खुशियों का त्योहार है। लेकिन अस्थमा के मरीजों के लिए यह त्योहार काफी जोखिम भरा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि होली पर हवाओं में भी रंग घुल जाता है, जो अस्थमा रोगियों की परेशानी बढ़ा सकता है। इस हवा में सांस लेना उनके लिए काफी मुश्किल होता है। होली के रंगों में हानिकारक केमिकल होते हैं। साथ ही, होली पर रंगों के स्प्रे आदि का प्रयोग भी काफी अधिक किया जाता है, जिनमें हानिकारक गैस होती हैं। अगर ऐसी दूषित हवा में अस्थमा रोगी सांस लेते हैं, तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। यह सांस संबंधी परेशानियों वाले लोगों में अस्थमा अटैक का कारण भी बन सकता है। इसलिए होली के दिन अस्थमा रोगियों को बहुत सावधानी बरतने और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। होली पर अस्थमा रोगियों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए, इस लेख में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।

अस्थमा रोगी होली पर बरतें ये जरूरी सावधानियां

इनहेलर का ध्यान रखें

होली पर आपको अपने इनहेलर को यहां-वहां नहीं रखना है, आपको हमेशा इसे साथ ही रखना है, जिससे कि जरूरत पड़ने पर आप तुरंत इसका प्रयोग कर सकें।

बहुत ज्यादा बाहर जाने से बचें

बाहर मौजूद हवा में होली के रंग और प्रदूषण आपकी स्थिति को बदतर बना सकते हैं। इसलिए बहुत जरूरी होने पर बाहर जाएं।

End Of Feed