होली पर डायबिटीज रोगी ऐसे कंट्रोल रखें ब्लड शुगर, पसंदीदा पकवान खाने के बाद भी नहीं बढ़ेगी शुगर

Holi Tips For Diabetes Patients: अगर डायबिटीज रोगी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, तो वे बिना ब्लड शुगर बढ़ाए अपनी पसंद की चीजों का थोड़ी-थोड़ी मात्रा में आनंद ले सकते हैं। अगर आपको भी डायबिटीज है, तो इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रख सकते हैं।

Holi Tips For Diabetes Patients

Holi Tips For Diabetes Patients: होली घरों में खूब तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनते हैं, जिनका आनंद लिए बिना त्योहार अधूरा सा लगता है। लेकिन डायबिटीज रोगियों के लिए इनका सेवन नुकसानदेह हो सकता है। क्योंकि अगर डायबिटीज रोगी इनका सेवन करते हैं, तो इससे उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। इसलिए डायबिटीज रोगियों को होली पर अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने के लिए कुछ जूरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। लेकिन सामान्य लोगों की तरह डायबिटीज रोगी भी होली पर स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन ब्लड शुगर बढ़ने के डर से वे इनका मजा नहीं ले पाते हैं। ऐसे में वे खुद को दूसरों से अलग और काफी निराश महसूस करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर डायबिटीज रोगी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, तो वे बिना ब्लड शुगर बढ़ाए अपनी पसंद की चीजों का थोड़ी-थोड़ी मात्रा में आनंद ले सकते हैं। अगर आपको भी डायबिटीज है और इसकी वजह से होली पर अपने पसंद के व्यंजनों का आनंद नहीं ले पाते हैं, तो इस लेख में हम आपके साथ ऐसी कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिनकी मदद से आपको बिना ब्लड शुगर बढ़ाए अपनी पसंद की चीजों का आनंद ले पाएंगे।

डायबिटीज रोगी होली पर इन टिप्स की मदद से कंट्रोल रखें ब्लड शुगर- Holi Tips For Diabetes Patients To Control Blood Sugar Level In Hindi

अपने रुटीन में बदलाव न करें

आपका दैनिक रूटीन जो रोजाना होता है, आपको उसे फॉलो करना नहीं भूलना है। भले ही होली के दिन आपने के लिए चीजों को मैनेज कर पाना मुश्किल हो सकता है। लेकिन अपने दैनिक रूटीन को फॉलो करना न भूलें।

मील्स स्किप न करें

अपनी पसंद की चीजें खाने के चक्कर में आपको अपनी रेगुलर मील को स्किप नहीं करना है। लंबे समय तक खाली पेट रहने से भी ब्लड शुगर कंट्रोल से बाहर हो सकता है। इसलिए अपनी मुख्य मील समय पर लें।

End Of Feed