Holi 2024: अगर होली पर चढ़ जाए भंग का रंग, इन घरेलू उपायों से उतारें भांग का नशा

Home Remedies To Get Rid Of Bhang Hangover In Hindi: कुछ लोग तो एक दायरे में रहते हुए भांग पीते हैं लेकिन कुछ लोगों पर भांग हावी हो जाती है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि भांग का नशा कैसे उतारें।

Holi 2024: होली पर चढ़ गया है भांग का नशा तो ये घरेलू उपाय आएंगे काम

Home Remedies To Get Rid Of Bhang Hangover In Hindi: होली का त्योहार आ रहा है। इस साल 25 मार्च को होली खेली जाएगी। होली यूं तो रंगों का त्योहार है लेकिन बहुत से लोग इस दिन भांग का भी सेवन करते हैं। होली पर भांग का उपयोग सालों से चला आ रहा है। कुछ लोग तो एक दायरे में रहते हुए भांग पीते हैं लेकिन कुछ लोगों पर भांग हावी हो जाती है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि भांग का नशा कैसे उतारें। हम आपको होली पर भांग का नशा उतारने के कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं।

भांग के नशे के लक्षणभांग का नशा होने के बाद इंसान की इंद्रियां उसके बस में नहीं रहतीं। वो क्या कर रहे हैं और क्या बोल रहे हैं ये उन्हें खुद पता नहीं होता। भांग का नशा होने के बाद इंसान या तो बहुत ज्यादा हंसने लगता है या फिर बहुत रोने लगेगा। बहुत ज्यादा सोना भी भांग के नशे की ओर संकेत करता है। भांग के नशे के बाद इंसान किसी को पहचानने की स्थिति में भी नहीं रहता। यदि कोई व्यक्ति भांग का नशा करने के बाद अपनी आंखें खोलकर सो रहा है तो इसे गंभीरता से लेते हुए उसे तुरंत अस्पताल ले जाएं, वरना व्यक्ति कोमा तक में जा सकता है।

भांग का नशा उतारने के घरेलू उपाय ( Tips to get rid of Bhang Hangover)1. खट्टी चीजें खाएं - खट्टी चीजों में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो नशा बढ़ाने वाले केमिकल्स को बेअसर करते हैं। ऐसे में नींबू, संतरा या मुसम्मी का जूस भांग का नशा तेजी से उतारने में मदद करेगा।

2. इमली - भांग का नशा उतारने में इमली भी बेहद कारगर है। आपको एक गिलास में करीब 30 ग्राम इमली को एक गिलास पानी में थोड़ी देर के लिए भिगोना होगा। बाद में पानी को छान लें और उसमें गुड़ मिलाकर पी जाएं। ऐसा करने से भांग का नशा उतर सकता है।

3. नारियल पानी - कई औषधीय गुणों के साथ ही नारियल पानी भांग का नशा उतारने में भी मदद करता है। भांग का नशे होने के बाद एक गिलास नारियल पानी आपको उससे बाहर ला सकता है।

End Of Feed