मौसम का बदलाव साथ लाया है सर्दी-जुकाम, तो देसी नुस्खे आएंगे बहुत काम, जल्द दिलाएंगे समस्या से छुटकारा
Home Remedies for seasonal Disease: दिवाली के साथ ही हवा में ठंडक महसूस होने लग जाती है। जिसका असर हमारी सेहत पर भी दिखाई देता है। ऐसे में अक्सर लोग सर्दी-जुकाम और खांसी जैसी समस्याओं के शिकार हो जाते हैं। यदि आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं, तो आज हम आपको इनके लिए कुछ असरदार घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।
मौसम का बदलाव हमारे लिए कई तरह की चुनौतियां लेकर आता है। जिसमें सबसे अहम समस्या है, सेहत खराब होना। जी हां मौसम बदलते ही आपके आसपास खांसते और छींकते लोग देखने को मिल जाएंगे। सर्दी-जुकाम की ये समस्या बदलते मौसम में काफी आम हो जाती है। इसे सामान्य भाषा में नजला या cold and cough भी कहते हैं। यह श्वसन तंत्र से जुड़ा हुआ संक्रमणकारी रोग है। जो तेजी से एक दूसरे में फैलने वाली बीमारी है। यदि संक्रमित व्यक्ति किसी के पास जाकर खांस या छींक दे तो यह आसानी से फैलता है। यदि आप इससे प्रभावित हैं या हो सकते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ असरदार घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। जिससे आप बहुत जल्दी इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
सर्दी-खांसी के लिए घरेलू नुस्खे - Home Remedies for Cough And Cold in Hindi
1. दूध और हल्दी
हल्दी वाले दूध के अनेक फायदों के बारे में आपने जरूर सुना होगा जैसे- इसे पीने से चोट में राहत मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हल्दी वाला दूध आपकी सर्दी-खांसी की समस्या का भी पक्का इलाज है। जी हैं 1 गिलास गर्म दूध में 1/4 चम्मच हल्दी मिक्स करके रात को सोने से पहले पिएं। आपकी सर्दी-खांसी की समस्या जल्दी ठीक हो सकती है।
यह भी पढ़ें - देसी फैट कटर है रसोई में रखा ये मसाला, मोम की पिघला देगा शरीर में जमा चर्बी, महीने भर में फ्लैट होगा बाहर निकला पेट
2. तुलसी का इस्तेमाल
वायरल समस्याओं के इलाज में तुलसी को आयुर्वेद में वरदान माना गया है। इसका काढ़ा बनाकर पीने से आपको सर्दी-खांसी में तेजी से आराम मिलता है। इसके अलावा आप छोटे बच्चों के तुलसी के पत्तों का 8-10 बूंद अर्क निकालकर शहद के साथ भी चटा सकते हैं। यह भी सर्दी-खांसी का पक्का इलाज साबित होता है।
3. काली मिर्च
रसोई में मौजूद मसाला काली मिर्च आपके न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि यह आपके सर्दी-खांसी को भी दुरुस्त करने का काम करता है। सर्दी-खांसी होने पर आप 5-7 काली मिर्च लेकर इनका चूर्ण बना लें और इसे 1 चम्मच शहद के साथ चाट लें। इसके अलावा आप इसे गर्म पानी के साथ भी ले सकते हैं। यह समस्या से तेजी से राहत दिलाता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited