Home Remedies for Cough: खांसी-जुकाम के लिए रामबाण है ये घरेलू नुस्खे, झट से छूमंतर होगा छाती का कफ

Home Remedies for Cough: ठंड के मौसम में बीमारियों का रिस्क बहुत हद तक बढ़ जाता है। ऐसे में सर्दी, खांसी, छाती में दर्द आदि की दिक्कतें झट से सबको चपेट में ले लेती है। ऐसे में यहां देखें सर्दी ठीक करने के रामबाण घरेलू नुस्खे, खांसी कैसे सही करें और सर्दी जुकाम में क्या खाएं क्या नहीं।

Home remedies for cough sardi jukam ke gharelu nuskhe homemade kadha sore throat khasi kaise theek kare

Home Remedies for Cough: लगातार बदलते मौसम में बीमारियों का खतरा बहुत हद तक दुगना हो जाता है। ऐसे में इस भारी ठंड के मौसम में तो सर्दी, खांसी, गले में खराश दर्द से लेकर टॉन्सिल्स व छाती में कफ जम जाने की दिक्कत बहुत ही आम हो जाती है। ऐसे में एंटीबोयोटिक बीमारी को जड़ से अलग नहीं कर पाते हैं। इसलिए सर्दी खांसी के रामबाण इलाज के तौर पर ये घरेलू नुस्खे आपके बड़े ही काम के हो सकते हैं। यहां देखें सर्दी, बलगम वाली सुखी खांसी कैसे दूर करें। सर्दी के घरेलू नुस्खे कौन से हैं।

सर्दी के घरेलू नुस्खे, Best Home remedies for cough

शहद

सर्दी को काटने के लिए शहद का सेवन अच्छा माना जाता है। कई स्टडीज में पाया गया है कि, शहद में कई सारे एंटीबैक्टीरियल और औषधीय गुण मौजूद होते हैं। जो सर्दी खांसी से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं, आप शहद को गर्म पानी में या अकरक के रस के साथ मिलाकर खा सकते हैं।

End Of Feed