शुगर को काबू में रखते हैं ये घरेलू उपचार, पेट में जाते ही कंट्रोल करते हैं Blood Sugar लेवल
Diabetes ke liye Gharelu Upchar: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई परमानेंट इलाज अभी तक नहीं खोजा गया है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इसे केवल नियंत्रित किया जा सकता है। यदि आप शुगर लेवल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो हम आपको असरदार घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं।
डायबिटीज को ठीक करना एक बहुत चैलेंज वाला काम है क्योंकि ये एक ऐसी बीमारी है है जिसका इलाज संभव नहीं है। इसे पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सकता केवल इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है। यही कारण है कि शुगर के मरीजों को हेल्दी लाइफ जीने के लिए Blood Sugar level को कंट्रोल रखना जरूरी है। जिसके लिए डॉक्टर उन्हें दवाओं का लगातार इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। यदि आप डायबिटीज के लिए दवाएं खा-खाकर परेशान हो चुके हैं और इसका कोई घरेलू विकल्प तलाश रहे है, तो यह लेख आपके ही लिए है। आज हम आपको शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए ऐसे घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए रामबाण साबित हो सकते हैं।
डायबिटीज के लिए घरेलू उपचार - Home remedies for Diabetes in Hindi
सेब का सिरका
हेल्थ रिसर्च की मानें तो भोजन के बाद 2 चम्मच सेब का सिरका पीने से आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में बना रहता है। यह आपके शरीर को इंसुलिन के प्रति ज्यादा संवेदनशील बनाता है और मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह को सुधारने का काम करता है।
यह भी पढ़ें - सुबह उठते ही शरीर दे रहा ये संकेत तो समझें किडनी फेल्योर का है खतरा, बिना देर किए भागें डॉक्टर के पास
मेथी दाना
मेथी में मौजूद 4-हाइड्रॉक्सी आइसोल्यूशन अमीनो एसिड हमारे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह हमारे पैंक्रियाज से इंसुलिन के सीक्रेशन को दुरुस्त करता है। जिससे आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। आप सुबह 1 चम्मच मेथी के बीज गर्म पानी के साथ ले सकते हैं।
दालचीनी
दालचीनी शुगर लेवल को कंट्रोल करने का रामबाण उपचार है। यह आपके शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ाकर पाचन तंत्र को दुरुस्त करने का काम करता है। यह भोजन के बाद आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है। यदि आप सुबह दालचीनी का काढ़ा पीते हैं, तो आपको शुगर लेवल दिन भर दुरुस्त बना रहता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited