Winter Headache Home Remedies: ठंड से हो रही है सिरदर्द की परेशानी? ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे दर्द से जल्दी छुटकारा

Home Remedies for headache in winters: ठंड के मौसम में अक्सर सिर दर्द की शिकायत रहती है। सर्दी की वजह से कान के पास और माथे पर ठंडी हवा का असर जल्दी होता है जिससे सिर में दर्द हो सकता है। यहां देखें इस समस्या के घरेलू उपचार।

Home Remedies for headache in winters: विंटर्स में वायरल, सर्दी, जुकाम, फ्लू और हार्ट की दिक्कतों के साथ साथ सिर दर्द और सिर में भारीपन की समस्या भी बढ़ जाती है। कई कई बार तो स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि, बिस्तर से उठने में भी परेशानी महसूस करनी पड़ सकती है। वैसे तो कोई बाम लगाकर या फिर कोई एंटीबायोटिक पेनकिलर लेकर सिरदर्द दूर हो सकता है। लेकिन ऐसा करना हर बार सही और असरदार हो ही ये जरूरी नहीं है।

इसलिए दवाओं का सेवन करने के पहले घर के कुछ रामबाण नुस्खों को जरूर ट्राई करें। जिनसे आपकी सर्दियों में होने वाले सिरदर्द की दिक्कत छूमंतर हो जाएगा। ठंडी हवा लगने के कारण होने वाले सिरदर्द से राहत दिलाने वाले ये घरेलू इलाज। आयुर्वेद में भी काफी असरदार माने गए हैं। हालांकि परेशानी का इलाज जानने से पहले जरूरी है कि, परेशानी का कारण पता कर लिया जाए। तो बता दें कि जर्नल ऑफ हेडएक के मुताबिक ठंडी के मौसम में होने वाले सिरदर्द का सीधा संबंध गिरते तापमान से होता है। साथ ही ऐसा शरीर को कम आराम देने, ज्यादा स्ट्रेस तनाव लेने या फिर अच्छी नींद की कमी के कारण भी हो सकता है।

इन घरेलू नुस्खों को करें ट्राई

घर पर रहकर बिना किसी साइड इफेक्ट के अगर आप विंटर हेडएक की परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं। तो इन चीजों को कम से कम एक बार जरूर ट्राई करें।

End Of Feed