Home Remedies for Mouth Bad Taste: मुंह में कड़वा स्वाद क्यों आता है, क्या हैं इसे दूर करने के घरेलू उपाय

Home Remedies for Mouth Bad Taste: बुखार या सर्दी होने के साथ ही श्वसन तंत्र की समस्या, मुंह की साफ सफाई न करना, हार्मोनल बदलाव, एसिड रिफ्लक्स आदि से भी मुंह का स्वाद कड़वा हो जाता है। साथ ही एंटीबायोटिक, एंटीहिस्टामाइन, डायबिटीज की दवाई, एंटीडिप्रेसेंट आदि के चलते भी मुंह का स्वाद कड़वा हो सकता है।

Home Remedies for Mouth Bad Taste: मुंह में कड़वा स्वाद दूर करने के घरेलू उपाय।

Home Remedies for Mouth Bad Taste: हमारे साथ कई बार ऐसा होता कि हमारे मुंह का स्वाद (Mouth Bad Taste) बिगड़ जाता है। हम जो कुछ भी खाते हैं, वो हमें कड़वा-कड़वा सा लगने लगता है। ये काफी निराशाजनक होता है और हम सोच में पड़ जाते हैं कि इसका कारण क्या हो सकता है। बुखार या सर्दी होने पर मुंह का स्वाद कड़वा-कड़वा सा लगने लगता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इनके अलावा भी कई सारी ऐसी वजहें भी हैं, जिनके चलते हमारे मुंह के स्वाद खराब होता है। इन वजहों में खासतौर से श्वसन तंत्र की समस्या, मुंह की साफ सफाई न करना, हार्मोनल बदलाव, एसिड रिफ्लक्स आदि है। साथ ही एंटीबायोटिक, एंटीहिस्टामाइन, डायबिटीज की दवाई, एंटीडिप्रेसेंट आदि के चलते भी मुंह का स्वाद कड़वा हो सकता है। ऐसे में आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय (Home Remedies for Mouth Bad Taste) बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने मुंह के कड़वे स्वाद को सही कर सकते हैं।

मुंह के खराब स्वाद को सही करने के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies for Mouth Bad Taste)

टमाटर का सूप

मुंह के कड़वेपन को दूर करने के लिए टमाटर का सूप एक बढ़िया घरेलू उपाय है। दरअसल टमाटर में कई प्रकार के विटामिन मौजूद होते हैं। साथ ही टमाटर सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

हल्दी

मुंह के कड़वे स्वाद को दूर करने के लिए हल्दी काफी ज्यादा कारगर है। नींबू के रस में हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर उससे अपने दांतों को साफ करें। साथ ही पेस्ट को जीभ और मसूड़ों पर भी लगाएं। एक दो दिन इस पेस्ट के साथ मंजन भी कर सकते हैं। कुछ दिन ऐसा करने से आपके मुंह का स्वाद ठीक हो जाएगा।

End Of Feed