Nail Biting Habit: बच्चों के नाखून खाने की गंदी आदत से हैं परेशान, छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये देसी उपाय
Nail Biting Habit: बच्चों की नाखून खाने या चबाने की आदत से उनके माता-पिता काफी परेशान होते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप उनकी ये खराब आदत को सुधार सकते हैं।
Nail Biting Habit: बच्चों के नाखून खाने की गंदी आदत को छुड़ाने के तरीके।
इन तरीकों से छुड़ाएं बच्चों के नाखून खाने की गंदी आदत
समय-समय पर काटते रहें बच्चों के नाखून
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अपने नाखून खाने की खराब आदत को छोड़ दे तो आपको उसके नाखून समय-समय पर काटते रहना चाहिए। साथ ही नाखूनों की साफ-सफाई भी बेहद जरूरी है।
नाखूनों पर लगाएं कड़वे फ्लेवर वाली नेल पॉलिश
बच्चे के नाखून खाने की खराब आदत को छुड़ाने के लिए आप उसके नाखूनों पर कोई कड़वे फ्लेवर वाली नेल पॉलिश लगा दें। नाखूनों पर कड़वे फ्लेवर वाली नेल पॉलिश लगाने से बच्चा उसे मुंह में नहीं रखेगा।
बच्चे को रखें बिजी
जब कभी भी आपका बच्चा नाखून खाने लगे तो आप उसे किसी दूसरे काम में बिजी रखिए। आप उसे ऐसे काम में बिजी रखिएगा, जिसमें खासतौर से उसके हाथ बिजी रहे और वह अपने नाखूनों को मुंह में न डाल पाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited