Shoe Bite Remedies: नए फुटवियर ने खड़ी कर दी है मुसीबत, तो इन घरेलू नुस्खे से पाएं छुटकारा

Shoe Bite Remedies: कई लोगों को कपड़े से मैचिंग शूज पहनने का शौक होता है। इसके लिए वो नए नए फुटवियर खरीदते हैं। ये ना केवल उनकी ओवरऑल पर्सनालिटी बल्कि पैरों की खूबसूरती भी बढ़ाता है।

शू बाइट से राहत दिलाए ये घरेलू नुस्खे

Shoe Bite Remedies: कई लोगों को कपड़े से मैचिंग शूज पहनने का शौक होता है। इसके लिए वो नए नए फुटवियर खरीदते हैं। ये ना केवल उनकी ओवरऑल पर्सनालिटी बल्कि पैरों की खूबसूरती भी बढ़ाता है। लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि नए शूज पहनने की वजह से 'शू बाइट' की समस्या हो जाती है। शूट बाइट की वजह से शूज पहनने और तलने में काफी दिक्कत होती है। बता दें कि फुटवियर की वजह से पैरों में होने वाले छालों को 'शू बाइट' कहा जाता है। शूट बाइट कुछ समय तक रहती है और ये काफी दिनों तक परेशान करती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं। शूट बाइट की वजह से असहनीय दर्द भी होता है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इन घरलू नुस्खे की मदद ले सकती हैं।

शू बाइट से राहत दिलाए ये घरेलू नुस्खे - Shoe Bite Home Remedies

एलोवेरा जेल

शूट बाइट से राहत दिलाने में एलोवेरा जेल काफी कारगर माना जाता है। सूदिंग और हीलिंग गुण पाए जाते हैं, जो सूजन को कम करने और दर्द से राहत दिलाने में सहायक साबित होते हैं। ऐसे में एलोवेरा जेल को सीधे प्रभावित जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद पैरों को धो लें।

नारियल का तेल

मॉइस्चराइजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर नारियल का तेल शू बाइट को ठीक करने में मददगार साबित होता है। शूट बाइट वाली जगह पर नारियल तेल से मालिश करने से काफी फायदा मिलता है।

End Of Feed