लंबे समय से कफ ने कर रखा हैं परेशान, तो छुटकारा पाने के लिए आज ही अपनाएं ये रामबाण घरेलू उपाय

Home Remedies to Get Rid of Cough: बदलते मौसम में ज्यादातर लोग सर्दी, जुकाम, कफ से परेशान हैं। अगर आप भी इस समस्या से पीड़ित हैं तो इन घरेलू नुस्खे को फॉलो कर कफ से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

Home Remedies to Get Rid of Cough

Home Remedies to Get Rid of Cough

Home Remedies to Get Rid of Cough: सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग कफ और बलगम वाली खांसी से परेशान रहते हैं। इसकी वजह है इम्यूनिटी का कमजोर होना। कमजोर इम्यूनिटी की वजह से सर्दी,जुकाम और खांसी का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन सबसे ज्यादा लोगों को परेशान करता है गले और छाती में जमा कफ। छाती में कफ जमने की वजह से वायु मार्ग बंद हो जाता है जिससे सांस लेने में काफी तकलीफ महसूस होती है। दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन और मौसम में बदलाव की वजह से कई लोग इस वक्त बलगम वाली खांसी और कफ से परेशान हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग डॉक्टर्स के पास हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं लेकिन फिर भी इससे छुटकारा नहीं मिल पाता। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से कफ से छुटकारा पा सकते हैं।

Home Remedies to Get Rid of Cough

नमक के पानी से गरारे करें

नमक पानी से गरारे करने की वजह से बलगम पतला होता है और कफ बाहर निकल जाता है। इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में 2 से 3 बड़े चम्मच नमक डालकर गरारे करें। दिन में कम से कम 2-3 बार गर्म पानी से गरारे करें। इससे सारे कफ बाहर निकल जाएंगे।

पुदीने की चाय पिएं

खांसी, कफ, बहती नाक से छुटकारा दिलाने में पुदीने की चाय भी कारगर साबित हो सकती है। एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर पुदीने की चाय सर्दी-जुकाम से छुटकारा दिलाने में सहाय है।

गर्म पानी की भाप लें

छाती में जमे बलगम को बाहर निकालने के लिए गर्म पानी की भाप लें। इसके लिए गर्म पानी में एसेंशियल ऑयल डालें और फिर सिर को किसी कपड़े से ढककर भाप लें। इससे नाक खुलेगा और कफ बाहर निकल जाएगा।

हल्दी वाला दूध

कफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में हल्दी वाला दूध भी कारगर साबित होता है। इसके लिए एक क गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच काली मिर्च और हल्दी और एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर पिए। जल्द आराम मिलेगा। इससे इम्यूनिटी भी मजबूत होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited