नए साल की पार्टी का उतर नहीं रहा हैंगओवर, ये घरेलू नुस्खे चुटकियों में उतार देंगे नशे का खुमार, सिरदर्द के लिए तो रामबाण
Food And Juices for Hangover Headache (हैंगओवर दूर करने के घरेलू नुस्खे): सारा विश्व नए साल के जश्न में रंगा हुआ है। हर तरफ उमंग और खुशियों की खुशनुमा लहर चल रही है। ऐसे में लोग जमकर पार्टी करते हैं और शराब का नशा करते हैं जिससे के बाद से उन्हें हैंगओवर वाला सिर दर्द परेशान करता है। अगर आप इसके उपाय ढूंढ कर थक चुके हैं तो आप यहां पर हैंगओवर वाले सिर दर्द के घरेलू उपचार या नुस्खे देख सकते हैं।
home remedies for hangover
Food And Juices for Hangover Headache (हैंगओवर दूर करने के घरेलू नुस्खे): जिस पल का इंतजार था वो पल अब सभी के सामने हैं। नव वर्ष की धूम पूरे देश और विदेश में मच रही है। नव वर्ष का दिन भारत में त्योहार जैसे मनाया जाता है और आज की मॉडर्न संस्कृति में ये दिन विशेष महत्व रखता है। इस उत्सव को लोग अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं। पुराने साल को विदाई दे कर नए साल का स्वागत करने वाले इस शुभ अवसर पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस खास मौके पर पार्टी करते हैं और खाते-पीते हैं। लेकिन पार्टियों में जमकर शराब पीने की वजह से लोगों को अलगे दिन हैंगओवर से सिर दर्द हो सकता है। डिहाइड्रेशन से सिरदर्द, थकान, चक्कर आना और हैंगओवर जैसे लक्षण बहुत सामन्य है लेकिन ये आपको परेशान कर सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए हैंगओवर को दूर करने वाले सिर दर्द का ताबड़तोड़ घरेलु इलाज लेकर आए हैं जिससे आपको तुरंत राहत मिल सकती है।
Food And Juices for Hangover Headache (हैंगओवर दूर करने के घरेलू नुस्खे):
आप यहां पर उन सभी नुस्खों को पढ़ सकते हैं जिनसे आपको राहत मिलेगी और फ्रेश और एक्टिव महसूस करेंगे-
हाइड्रेटेड रहें
शराब का सेवन शरीर को डिहाइड्रेट कर देता है। इस नाते आपको भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए ताकि शरीर हाइड्रेट रहे। पानी की बोतल को दिन भर अपने पास रखें और दिन भर में बार-बार पानी पीते रहें।
चाय या कॉफी न पिएं
अक्सर लोग ये सोचते हैं कि चाय या कॉफी से उनका सिर दर्द भाग जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। चाय में पाए जाने वाले निकोटीन से और कॉफी के कैफीन से डिहाइड्रेशन और बढ़ सकता। आप इसकी जगह पर हर्बल टी का सेवन कर सकते हैं।
केला खाएं
केला हैंगओवर को उतारने में कारगर साबित हो सकता है। केले के पोटेशियम और मैग्नीशियम आपके पेट के साथ-साथ आपके सिर दर्द को भी दूर करेंगे। केलों को खाने से शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है।
आराम पर ध्यान दें
रात भर पार्टी करने के बाद से आपके लिए आराम करना बेहद जरूरी हो जाता है। नींद की भरपाई न होने से सिर दर्द और बढ़ जाता है, जिससे तबियत और खराब लग सकती है।
ब्रेकफास्ट करें स्ट्रांग
सुबह उठने के बाद से आप प्रोटीन युक्त ब्रेकफास्ट करें ताकि आपके शरीर को ऊर्जा मिलें। अगर आपका पेट ठीक नहीं है तो आप नाश्ते में सूप, ओट्स या दलिया खा सकते हैं जिससे आपको भरपूर पोषण मिलेगा।
डिस्क्लेमर: ये सभी नुस्खें आपको हैंगओवर के सिर दर्द से राहत दिलाएंगे लेकिन ध्यान देने वाली बात ये भी है कि हर चीज का रिएक्शन अपने-अपने ढंग और समय से होता है। शराब का सेवन कभी भी खाली पेट न करें। कुछ खा लेने से शराब का नशा शरीर पर उतना प्रभावी नहीं होता है जिससे आप सिर दर्द या थकान से बचे रह सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
गुलशन कुमार author
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited