यूरिक एसिड को खींचकर शरीर से बाहर कर देंगे ये घरेलू नुस्खे, जोड़ों के दर्द से मिलेगी जल्द निजात

Home Remedies to Reduce Uric Acid : बढ़ा हुआ यूरिक एसिड आपको गठिया और किडनी स्टोन जैसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता हैं। जिनसे राहत पाने के लिए आप अपनी रेगुलर दवाओं के साथ आसान लेकिन असरदार घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं यूरिक एसिड के लिए घरेलू उपचार...

home remedies for uric acid

Uric Acid Treatment in Hindi : आज बदलते खानपान और लाइफस्टाइल के कारण यूरिक एसिड का लेवल बढ़ना एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। जिसके कारण बहुत से लोग गठिया, जोड़ों में गंभीर दर्द और किडनी स्टोन की समस्याओं का सामना करते हैं। यूरिक एसिड हमारे खून में पाया जाने वाला एक हानिकारक तत्व है,जो शरीर में प्यूरीन नामक पदार्थ के टूटने पर बनता है। हमारे शरीर में बनने वाला ज्यादातर यूरिक एसिड हमारे खून में घुल जाता है, जो किडनी द्वारा फ्लस आउट कर दिया जाता है। लेकिन जब आपके शरीर में यूरिक एसिड अधिक मात्रा में बनने लगता है, तो यह हमारे जोड़ों में जमा होने लगता है। जो कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं इसे कम करने के कुछ आसान घरेलू उपाय...

यूरिक एसिड के घरेलू उपचार - Home Remedies for Uric Acid in Hindi

सेब का सिरका

NCBI पर प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, यूरिक एसिड कम करने के लिए हमें डेली एक गिलास पानी में 1-2 चम्मच सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)मिलाकर पीना चाहिए। सेब में मौजूद मैलिक एसिड यूरिक एसिड के क्रिस्टल को तोड़कर बाहर निकालने में मदद करता है।

नींबू पानीशरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाने पर नींबू पानी काफी कारगर साबित होता है। इसका सेवन आपको दिन में 2-3 बार तक करना चाहिए। दरअसल नींबू पानी में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, जो यूरिक एसिड को बाहर करने में मदद करता है। इसके अलावा और भी खट्टे फल आपकी इसमें मदद कर सकते हैं।

अजवाइनपेट के लिए आपने अजवाइन के बहुत से फायदे जरूर सुने होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके खून में जमा यूरिक एसिड को भी कम करने में कारगर साबित हो सकती है। अजवाइन में ओमेगा-6 फैटी एसिड पाया जाता है। जो आपकी किडनी फंक्शन को दुरुस्त करता है। जिससे आपका यूरिक एसिड लेवल कंट्रोल में बना रहता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

End Of Feed