हफ्तेभर से पी रहें कफ सिरप फिर भी नहीं जा रही खांसी तो न करें अनदेखा, काली खांसी का हो सकता है लक्षण, तुरंत करे ये काम

Whooping Cough Symptoms: लंबे समय तक खांसी काली खांसी का संकेत हो सकती है। यह एक गंभीर स्थिति है, जिसका अगर समय रहते उपचार न लिया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। हाल ही में चीन में इसकी वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसलिए खांसी को अनदेखा न करें।

Whooping Cough Symptoms

Whooping Cough Symptoms: मौसम बदलने पर सर्दी-खांसी बहुत जल्दी लोगों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। लेकिन इनके साथ समस्या यह आती है कि ये कई-कई दिनों तक लोगों को परेशान करती हैं। सर्दी तो फिर भी ठीक हो जाती है, लेकिन खांसी तो कई-कई हफ्तों तक भी परेशान करती है। बहुत बार हम देखते हैं कि लोग खूब कफ सिरप पीते हैं, लेकिन फिर भी उनकी खांसी ठीक नहीं होती है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति को लंबे समय से खांसी है, तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। ऐसा होने पर अपने डॉक्टर से चेकअप कराते रहना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ मामलों में लंबे समय तक खांसी काली खांसी का संकेत हो सकती है। यह एक गंभीर स्थिति है, जिसका अगर समय रहते उपचार न लिया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। हाल ही में चीन में इसकी वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसलिए खांसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को काली खांसी हो गई है, तो वे इसके बारे में कैसे जान सकते हैं? काली खांसी होने पर क्या संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

काली होने पर क्या-क्या लक्षण दिखाई देते हैं - Whooping Cough Symptoms In Hindi

  • खांसते समय हूं-हूं की आवाज आना
  • जोर-जोर और तेजी से खांसना
  • तब तक खांसते रहना जब तक फेफड़ों से सारी हवा बाहर न निकल जाए
  • खांसी के दौरान होंठ, जीभ और नाखून नीले पड़ सकते हैं।
  • खांसी के साथ छींक भी आना।
  • नाक बहना और बुखार आना।
  • आंखों से पानी आना और दर्द होना।

अगर किसी व्यक्ति को खांसते हुए हफ्ते भर से अधिक हो गया है और इस तरह के लक्षण नोटिस हो रहे हैं, तो ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर के पास जाएं। इससे आप किसी गंभीर नुकसान से बच सकते हैं।

End Of Feed