ज्यादा गर्म खाने की वजह से जल गई जीभ तो राहत के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, दूर होगी जलन और छाले की समस्या

Home Remedies To Treat Burnt Tongue In Hindi: अगर कुछ गर्म खाने के बाद आपकी भी अक्सर जीभ जल जाती है, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप इन उपायों से जल्द राहत पा सकते हैं। ये आपके मुंह की जलन, छाले और घाव ठीक करने में भी मदद करेंगे।

Home Remedies To Treat Burnt Tongue

Burnt Tongue From Food Home Remedies: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग ठीक से खाना खाने तक के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। वे भोजन तक जल्दी-जल्दी करते हैं। इसके कारण कई बार उनकी जीभ कट जाती है, तो कई बार बहुत गर्म खाने की वजह से जीभ जल जाती है। जीभ के साथ-साथ मुंह की त्वचा और मसूड़े भी जल जाते हैं। इसकी वजह से 1-2 दिन तक न तो कुछ खाने में न तो स्वाद आता है और न ही ठीक से खाना खाया जाता है। इससे मुंह और जीभ पर छाने भी हो जाते हैं, साथ ही कई बार मसूड़ों में सूजन भी हो जाती है। जब कुछ भी गर्म खाने से जीभ जल जाती है, तो ऐसे में लोग पानी भी पीते हैं, तो वह बेस्वाद लगता है। इसके कारण लोगों को काफी असहजता भी महसूस होती है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर इससे छुटकारा कैसे पाएं। आपको बता दें कि कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप गर्म खाने के बाद जीभ जलने की समस्या से आसानी से राहत पा सकते हैं। इस लेख में हम आपको इसके लिए 3 प्रभावी घरेलू नुस्खे बता रहे हैं...

गर्म खाने से जीभ जलने पर इन घरेलू नुस्खों की मदद से पाएं राहत- Home Remedies To Treat Burnt Tongue Due To Eating Hot Foods In Hindi

बर्फ से सिकाई करें

जलन को शांत करने का बर्फ से सिकाई करना एक प्रभावी तरीका। आप थोड़ा अधिक ठंडा पानी कुछ समय मुंह में रोककर भी रख सकते हैं। इसके अलावा, प्रभावित हिस्से पर बर्फ रगड़ने से जलन को शांत करने में बहुत मदद मिलेगी। इससे छाले भी ठीक होंगे और सूजन भी कम होगी।

शहद लगाएं

शहद में घाव भरने वाले गुण होते हैं। यह सूजन और जलन को शांत करने में मदद करता है, साथ ही छालों के उपचार में भी मदद करता है। यह जीभ की जलन को शांत करने और स्वाद को फिर से वापस लाने में मदद कर सकता है। आप प्रभावित हिस्से पर एक चम्मच शहद लगा और खा सकते हैं।

End Of Feed