बरसात में त्वचा में हो गई एलर्जी, निकल आए चकत्ते और दाने तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, फंगल इन्फेक्शन से मिलेगी चुटकियों में छुट्टी

Home Remedies To Treat Fungal Infection In Hindi: अगर आपको भी बारिश में गंदगी की वजह से फंगल संक्रमण की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकते हैं। घर पर सरल नुस्खों की मदद से आप दाद-खाज और खुजली आदि की समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

Home Remedies To Treat Fungal Infection In Hindi

Home Remedies To Treat Fungal Infection In Hindi

Home Remedies To Treat Fungal Infection In Hindi: बरसात के मौसम में त्वचा से जुड़ी समस्याएं बहुत जल्दी हो जाती हैं। इस मौसम में लोग फंगल संक्रमण जैसे दाद, त्वचा में दाने, चकत्ते और खुजली आदि जैसी समस्याओं की चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं। इनकी वजह से उन्हें काफी असहजता महसूस होती है। ये कई-कई दिनों तक लोगों को परेशान करते हैं। लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए एंटी-फंगल क्रीम लगाते हैं और दवाओं आदि का सेवन करते हैं। लेकिन फिर भी कुछ खास लाभ देखने को नहीं मिलता है। इसके अलावा, एंटीबायोटिक और एंटीफंगल दवाओं का सेवन सेहत के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर बरसात में होने वाली एलर्जी और फंगल संक्रमण से कैसे छुटकारा पाएं। आपको बता दें कि कुछ घरेलू नुस्खे आपकी इससे छुटकारा पाने में बहुत मदद कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

बरसात में फंगल संक्रमण से छुटकारा पाने के उपाय - Home Remedies To Treat Fungal Infection In Hindi

हल्दी

यह एक अद्भुत मसाला है, जिसमें एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। यह फंगस को खत्म करने के लिए एक रामबाण उपाय है। नारियल तेल में हल्दी मिक्स करके संक्रमण वाले हिस्से पर लगाने से आपको बहुत लाभ मिलेगा। इसे 20 मिनट तक लगाएं और उसके बाद धो लें।

एप्पल साइडर विनेगर

अध्ययन में यह पाया गया है कि एप्पल साइडर विनेगर फंगल संक्रमण के कारण होने वाली त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक कप में गर्म पानी लेना है। इसमें बराबर मात्रा में सेब का सिरका मिलाएं, अच्छी तरह मिक्स करें और प्रभावित हिस्से पर लगाएं और छोड़ दें। आधे घंटे बाद धो लें।

टी ट्री ऑयल

इस अद्भुत तेल में प्राकृतिक एंटी फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपको फंगल संक्रमण से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। इसका प्रयोग एंटीफंगल दवा के समान ही प्रभावी साबित हो सकता है। आप एक कप में टी ट्री ऑयल लें और इसमें बराबर मात्रा में नारियल या जैतून का तेल मिलाएं। अच्छी तरह मिक्स करें और इसे प्रभावित हिस्से पर दिन में 2-3 बार लगाएं।

नीम

नीम के पत्तों में शक्तिशाली एंटीफंगल गुण होते हैं। इसका प्रयोग सदियों से फंगल संक्रमण के उपचार के लिए किया जा रहा है। इसका नियमित प्रयोग करने से आपको जल्द संक्रमण से छुटकारा मिल सकता है। आप नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसे प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं। या फिर नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इसका प्रयोग प्रभावित हिस्से की सफाई के लिए कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article
संबंधित खबरें
अक्सर प्लेट में होती है बासी दाल तो सेहत को हो सकता है भारी नुकसान जानें बची हुई दाल को कैसे करें स्टोर और खाने का सही तरीका

अक्सर प्लेट में होती है बासी दाल? तो सेहत को हो सकता है भारी नुकसान, जानें बची हुई दाल को कैसे करें स्टोर और खाने का सही तरीका

क्या नवरात्रि व्रत में मखाना खा सकते हैं व्रत के दौरान कितना सेफ इनका सेवन जानें ये फायदेमंद हैं या नुकसानदेह

क्या नवरात्रि व्रत में मखाना खा सकते हैं? व्रत के दौरान कितना सेफ इनका सेवन, जानें ये फायदेमंद हैं या नुकसानदेह

सुबह ग्रीन टी में मिलाकर पिएं ये पीली चीज दोगुना तेजी से होगा फैट बर्न खराब पाचन की चुटकियों में करेगा छुट्टी

सुबह ग्रीन टी में मिलाकर पिएं ये पीली चीज, दोगुना तेजी से होगा फैट बर्न, खराब पाचन की चुटकियों में करेगा छुट्टी

आंखों को रोशनी छीन सकती है डायबिटीज की बीमारी शुगर पेशेंट Eyesight को दुरुस्त रखने के लिए जरूर करें ये 4 काम

आंखों को रोशनी छीन सकती है डायबिटीज की बीमारी, शुगर पेशेंट Eyesight को दुरुस्त रखने के लिए जरूर करें ये 4 काम

वजन घटाने के लिए सुबह उठकर पीते हैं गर्म पानी तो न करें ये गलती चर्बी पिघलने के बजाए शरीर में बनेंगी खतरनाक बीमारियां

वजन घटाने के लिए सुबह उठकर पीते हैं गर्म पानी तो न करें ये गलती, चर्बी पिघलने के बजाए शरीर में बनेंगी खतरनाक बीमारियां

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited