बदलते मौसम में त्वचा में हो गई एलर्जी, खुजला-खुजला कर हो गए परेशान तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, झट से मिलेगा आराम
Home Remedies For Skin Allergy: अगर मानसून में बारिश में भीगने या गीले कपड़े पहनने की वजह से आपकी त्वचा में भी एलर्जी, खुजली या फंगल संक्रमण की समस्या हो गई है, तो ऐसे में इन आसान घरेलू नुस्खों की मदद से आप इनसे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। यहां जानें आपको कैसे करना होगा फॉलो..
Home Remedies For Skin Allergy During Rainy Season
Home Remedies For Skin Allergy: बारिश के मौसम में बैक्टीरिया और संक्रमण का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। इस दौरान न सिर्फ अपने सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है, बल्कि आपको बता दें कि इस मौसम में एलर्जी का जोखिम भी बहुत बढ़ जाता है। इस मौसम में त्वचा में दाद, खाज, खुजली, चकत्ते और दाने आदि की समस्या भी देखने को मिलती है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है। उनका खुजला-खुजला कर बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर बारिश के मौसम में होने वाली स्किन एलर्जी से छुटकारा कैसे पाएं? अगर किसी व्यक्ति त्वचा में फंगल इंफेक्शन या एलर्जी आदि की समस्या हो गई है, तो ऐसे में परेशानी होने वाली कोई बात नहीं है। आपको बता दें कि घर पर कुछ सरल घरेलू नुस्खों की मदद से आप आसानी से बारिश के दौरान होने वाली एलर्जी से झटपट राहत पा सकते हैं। इस लेख में हम आपको मानसून में त्वचा की एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए आसान घरेलू नुस्खे बता रहे हैं...
बारिश के मौसम में एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे - Home Remedies For Skin Allergy During Rainy Season In Hindi
एलोवेरा लगाएं
जब त्वचा से जुड़ी स्थितियों को दूर करने और हेल्दी त्वचा पाने की बात आती है, तो एलोवेरा को सबसे शक्तिशाली चीजों में एक माना जाता है। यह त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के उपचार के लिए एक प्रभावी घरेलू नुस्खा है। अगर आपको त्वचा में एलर्जी हो गई है, तो आप प्रभावित हिस्से पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। ऐसा दिन में 2-3 बार करने से आपको जल्द एलर्जी से राहत मिलेगी।
नीम का प्रयोग करें
आपको बता दें कि आप त्वचा में एलर्जी वाले हिस्से पर नीम का तेल, निंबोली या नीम की पत्तियों को पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं। इनमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने में मदद करते हैं। साथ ही, उनका जल्द सफाया करते हैं। नीम का तेल या पेस्ट त्वचा पर 10 से 15 मिनट लगाकर रख सकते हैं और इसके साफ पानी से धो लें। ऐसा दिन में 2-3 बार करें।
नारियल तेल लगाएं
यह तेल प्राकृतिक रूप से एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। यह त्वचा की सूजन को कम करने और एलर्जी की समस्या दूर करने में बहुत प्रभावी है। अगर किसी व्यक्ति को बारिश के मौसम में त्वचा में एलर्जी, खुजली या रैशेज आदि की समस्या हो गई है, तो वह प्रभावित हिस्से पर नारियल तेल लगा सकता है। यह आपकी स्थिति को जल्द ठीक करने में मदद करेगा।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे, झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन
आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी, कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत, चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू
एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट,खतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें
गले की खराश का First Aid है ये रसीला फल, सूजन और खांसी से दिलाता है राहत, आयुर्वेदाचार्य ने बताए चमत्कारी फायदे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited