उल्टा-सीधा खाकर शरीर में लगा लिया है गंदगी का अंबार, तो रोज पीना शुरु करें ये 3 डिटॉक्स ड्रिंक्स, पूरी तरह साफ होगा शरीर में जमा कचरा
यदि आप अपने शरीर को साफ करने के लिए अलग-अलग उपाय करके थक चुके हैं, और कोई खास परिणाम आपको नहीं मिला है। तो आपको हमारे बताए ये 3 होममेड डिटॉक्स ड्रिंक्स जरूर ट्राई करने चाहिए। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...
body detox drinks
शरीर में हम उल्टा-सीधा खाना खाकर या प्रदूषण में रहते हुए तमाम तरह की गंदगी का अंबार लगा लेते हैं, जिसकी सफाई करने का काम हमारा लिवर और किडनी करती है। यदि ये दोनों ही अंग हमारे शरीर में जमा टॉक्सिंस को बाहर न निकाल पाएं तो समझ जाएं कि अब हमें डिटॉक्स के लिए कुछ अलग मेहनत करने की जरूरत है। शरीर को डिटॉक्स करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे हम कई तरह की बीमारियों से आसानी से बच जाते हैं। आज हम आपको शरीर की सफाई के लिए कुछ असरदार डिटॉक्स ड्रिंक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके शरीर में जमा गंदगी को पूरी तरह साफ करने काम करते हैं। इसके साथ ही ये ड्रिंक्स आपके बढ़े हुए वजन को भी कंट्रोल में लाने का काम करते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...
शरीर की सफाई के लिए ड्रिंक्स - Drinks for body detox in Hindi
1. नींबू पानी
यदि आप रोज सुबह 1गिलास हल्के गर्म पानी में 1 नींबू डालकर पीते हैं, तो इससे आपका शरीर पूरी तरह साफ हो जाता है। इसके साथ ही आप इसे और भी असरदार और फायदेमंद बनाने के लिए इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर भी पी सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि इस ड्रिंक का सेवन सुबह खाली पेट ही कर लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें - इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए रोज पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स, सेहत का बाल भी बांका नहीं कर पाएगा मौसम का बदलाव
2. गाजर-चुकंदर जूस
शरीर में जमा गंदगी का सबसे ज्यादा हिस्सा हमारे खून में रहता है। क्योंकि खून हमारे शरीर में इधर-उधर होने वाला एक महत्वपूर्ण तत्व है। इसलिए खून की सफाई होना बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि गाजर-चुकंदर का जूस आपके शरीर में खून बढ़ाने के साथ-साथ आपके खून को साफ भी करता है। इसलिए आपको रोजाना 1 गिलास गाजर-चुकंदर का जूस पीना चाहिए।
3. ग्रीन-टी
वेट लॉस के लिए आपने ग्रीन-टी का इस्तेमाल अक्सर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्रीन-टी आपके शरीर की सफाई के लिए भी काम आती है। जी हां एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर ग्रीन-टी आपके शरीर में जमा गंदगी को साफ कर देती है। इसका सेवन आपको रोज सुबह फ्रेश होने के बाद करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
इस आयुर्वेदिक डाइट ने बचाई सिद्धू की पत्नी की जान, जानें क्या खाकर स्टेज 4 कैंसर को दी पटखनी
पीरियड्स पेन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, पेन किलर से भी तेज है असर, मिनटों में मिलेगी भयंकर दर्द से राहत
दिल के मरीज सर्दी में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, जरा सी लापरवाही से आ सकती है जान पर बात
फैंसी नाश्ता छोड़ ब्रेकफास्ट में खाएं ये देसी चीजें, स्वाद-स्वाद में छंट जाएगी शरीर में जमा चर्बी
कुछ भी खाते ही बनती है गैस, गुब्बारे की तरह फूल जाता है पेट तो अपनाएं ये सरल नुस्खे, डाइजेशन बन जाएगा मजबूत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited