Weight Loss के लिए पिएं ये खास स्मूदी, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये देसी नुस्खा

Weight Loss Smoothie: जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए ये वायरल स्मूदी अमृत साबित हो सकती है। इसमें पोषण भरपूर है और यह पेट को भरा रखने में भी कारगर है, जिससे वजन घटाने में काफी मदद मिल सकती है। यहां जानें इस वायरल वेट लॉस स्मूदी की रेसिपी और फायदे।

Viral Weight Loss Smoothie

Weight Loss Smoothie: वजन घटाने के लिए लोग आमतौर पर हम देखते हैं कि लोग खाना खाना छोड़ देते हैं। वे दिनभर भूखे रहना शुरू कर देते हैं। इस तरह वह अपना वजन तो कम कर लेते हैं, लेकिन जब वे फिर से सामान्य तरीके से भोजन करना शुरू करते हैं, तो उनका फिर से बढ़ जाता है। वास्तव में मील स्किप करना या भूखे रहना वजन घटाने का सही तरीका नहीं है। वजन घटाने के लिए आपको भूखा रहने की नहीं, बल्कि दैनिक भोजन से थोड़ा कम खाने की जरूरत होती है। अपने खाने की प्लेट का साइज थोड़ा कम करना वजन घटाने का सबसे सरल तरीका माना जाता है। हालांकि, लोग इस तरह भोजन से तो कम कैलोरी लेते हैं, लेकिन दिनभर में अन्य कई अनहेल्दी चीजे खा लेते हैं, जिनमें भरपूर कैलोरी होती हैं। इसलिए उनका वजन कम नहीं हो पाता है। आपको बता दें कि वेट लॉस के हर तरीके की अतिरिक्त कैलोरी से बचने की जरूरत होती है। अब इसके लिए आपको अपनी डाइट में स्वस्थ और पोषण से भरपूर चीजें शामिल करने की जरूरत होती है, क्योंकि ये आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखती हैं और अनहेल्दी खाने की क्रेविंग को भी कंट्रोल करती हैं। आजकल सोशल मीडिया पर एक वेट लॉस स्मूदी काफी वायरल हो रही है। यह वेट लॉस स्मूदी वजन घटाने की कोशिश करने वाले लोगों के लिए कारगर साबित हो सकती है। इसे सभी लोग अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको इस वायरल वेट लॉस स्मूदी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

वजन घटाने के लिए वायरल स्मूदी की रेसिपी - Viral Weight Loss Smoothie Recipe In Hindi

फिटनेस इन्फ्लुएंसर और डायटीशियन शिखा कुमारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खास वेट लॉस स्मूदी की रेसिपी शेयर की है। इस स्मूदी को बनाना बहुत ही आसान है और इसमें प्रयोग की जाने वाली सभी सामग्रियां हम सभी के किचन में आसानी से मौजूद होती हैं। इसके लिए आपको चाहिए...

  • ओट्स
  • सेब
  • मूंगफली का मक्खन
  • खजूर
  • गाय का दूध
  • दालचीनी पाउडर
  • तुलसी के बीज
End Of Feed