World Hepatitis Day : जानें 75% लिवर डैमेज के बाद भी कैसे इतने फिट हैं अमिताभ बच्चन, लिवर रोगी जान लें बिग-बी का फिटनेस सीक्रेट
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिटनेस का हर कोई दिवाना है, 80 साल की उम्र पार चुके अमिताभ आज भी हेल्दी और फिट लाइफ जीते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय अमिताभ का लिवर पूरी तरह डैमेज हो गया था। आइए जानते हैं इसके बाद भी फिट रहने के लिए क्या है बिग-बी का फिटनेस सीक्रेट?
बॉलीवुड के शहंशाह और फिल्म इंडस्ट्रीज में अपने नाम का परचम लहराने वाले अमिताभ की शानदार फिटनेस का भला कौन कायल नहीं है। जीवन के 8 दशक पूरे कर चुके अमिताभ आज भी फिटनेस के मामले में युवाओं को टक्कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग-बी के जीवन में एक ऐसा समय भी आया था जब उनका लिवर 75% डैमेज हो गया था। अमिताभ बच्चन लिवर के गंभीर रोग हेपेटाइटिस के शिकार रह चुके हैं। साल 2000 में अमिताभ को हेपेटाइटिस की समस्या हुई जिसमें उनका 3/4 लिवर डैमेज हो गया था। इतने खतरनाक रोग के बाद भी कैसे अमिताभ ने खुद को ठीक किया और आज एक हेल्दी और फिट लाइफ जीते हैं। आइए जानते हैं उनका फिटनेस सीक्रेट?
अमिताभ बच्चन की फिटनेस का राज - Fitness Secret of Amitabh Bachchan
रोज करते हैं एक्सरसाइज
अमिताभ बच्चन अपनी लाइफस्टाइल में एक्सरसाइज को जरूर शामिल करते हैं। जिसमें वह भारी व्यायाम की अपेक्षा हल्की एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं। वह वॉकिंग और लाइट रनिंग का अभ्यास करते हैं। इसके साथ ही वह साइकिलिंग का भी अभ्यास करते हैं।
शुद्ध शाकाहारी लेते हैं डाइट
पहले नॉनवेज के शौकीन अमिताभ कई साल पहले ही नॉनवेज को त्याग चुके हैं। आज वह केवल शुद्ध शाकाहारी डाइट लेते हैं। जिसमें वह घर में बना दाल, चावल और हरी-सब्जी के साथ मल्टीग्रेन रोटियां खाना पसंद करते हैं।
इन चीजों से रहते हैं दूर
लिवर की गंभीर समस्या से जूझने के बाद अमिताभ अल्कोहल, नॉनवेज, स्मोकिंग और चाय-कॉफी जैसी चीजों से बिल्कुल दूर रहते हैं। इसके साथ ही वह मीठा खाने से भी परहेज करते हैं। वहीं किसी भी तरह के जंक और फास्ट फूड का सेवन अमिताभ कभी नहीं करते हैं।
क्या है हेपेटाइटिस रोग? What is Hepatitis?
हेपेटाइटिस जिससे अमिताभ बच्चन का लिवर 75% डैमेज हो गया वह एक गंभीर बीमारी है। जिससे हमारा लिवर पूरी तरह डैमेज हो सकता है। इस रोग में आपके लिवर में सूजन की समस्या हो जाती है। जिससे हमारा लिवर काम करना बंद कर देता है। लिवर जब शरीर में प्रोटीन का निर्माण और खून का निर्माण कर बंद कर देता है, तो इससे हमारे पूरा शरीर कमजोर होने लगता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited