एक्सपर्ट से जानें कितना खतरनाक है जीका वायरस, गर्भवती महिलाएं बरतें विशेष सावधानी
आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक एन. के. गांगुली ने कहा कि जीका वायरस को लेकर डरने की जरूरत नहीं है लेकिन इससे बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
Zika Virus: आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक एन. के. गांगुली ने कहा कि जीका वायरस को लेकर डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश के वैज्ञानिक इससे बचाव के लिए वैक्सीन बना चुके है, अगर देश में जीका को लेकर बड़ा आउटब्रेक होता है तो बाजार में वकसीन आ जायेगी लेकिन अभी देश में मामले बढ़ नही रहे।
जीका वायरस के केस मिलने के बाद लोगों के दिमाग में इसको लेकर डर बैठ गया है हर कोई इस संक्रमण के बारे में जानना चाहता है । एनके गांगुली ने बताया की प्रेगनेंट महिला के लिए ये बहुत खतरनाक है, सतर्कता बहुत ज्यादा जरूरी है।
गर्भवती महिलाएं जीका वायरस से रहें सावधान..
एक्सपर्ट्स का मानना है की गर्भवती महिलाओं को इससे बेहद सावधान रहने की जरूरत है। वायरस से प्रभावित होने पर गर्भ में पल रहे बच्चे का सिर छोटा हो जाता है। उसे दूसरी दिमागी बीमारियां भी हो सकती हैं। इस वायरस के प्रभाव से नवजात बच्चों को ग्लूकोमा हो सकता है। इसके अलावा बच्चों की आंखें भी कमज़ोर हो सकती ह। ऐसे में महिलाओं को प्रेगनेंसी से बचना चाहिए।
आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक एनके गांगुली ने कहा कि जीका फ्लेविवाइरिडे फैमिली का एक वायरस है। यह डेंगू, यलो फीवर, दिमागी बुखार और वेस्ट नाइल वायरस फैलाने वाले एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है। यह वायरस नया नहीं है।पहले जीका वायरस के केस केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पाए गए थे, लेकिन कर्नाटक में यह पहला है।
मौजूदा समय में जीका वायरस का कोई इलाज नहीं है. जीका वायरस से संक्रमित मरीज को आराम करने की सलाह दी जाती है और बचाव के लिए मच्छरों से बचाव करना जरूरी है और प्रेगनेंट महिलाओं से बचना बहुत जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
हर साल 10 नवंबर को क्यों मनाया जाता है World Immunization Day, जानें इसका इतिहास, महत्व और 2024 की थीम
सर्दियों की सभी समस्याओं को दूर करेंगी ये 2 चीजें, रोज बस ऐसे करना होगा सेवन, आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानें चमत्कारी फायदे
कहीं आप भी तो नहीं खा रहे प्लास्टिक की पत्ता गोभी, जानें बाजार में मिलने वाली नकली सब्जी की कैसे करें पहचान?
वेट लॉस के दौरान न खाएं ये 5 फल, 1 इंच भी कम नहीं होगी लटकती तोंद, पहले से अधिक बढ़ सकता है वजन
अस्थमा के मरीजों के लिए जानलेवा हो सकता है ये प्रदूषण का कहर, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited