EID 2023: रमजान खत्म होने के बाद इस तरह करें बॉडी को बैलेंस, खाने में करें इन चीजों को शामिल

अब रमजान खत्म हो गया है और वापस से अब खाने पीने का समय पहले जैसा ही होने वाला है तो शरीर को पहले वाली डाइट के हिसाब से ढलने में काफी दिक्कत होगी।

रमजान के बाद शरीर को कैसे बैलेंस में लाएं (Source:istock)

Eid-Ul-Fitr: रमजान का महीना खत्म हो चुका है और इस पवित्र महीने के खत्म होने के साथ ही आज पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। रमजान के महीने में मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोग 30 दिनों तक रोजा रखते हैं और सुबह और शाम के समय सहरी और इफ्तारी खाकर ही रहते हैं। रमजान में उपवास में रहने की वजह से लोगों को कम खाने की आदत हो जाती है और शरीर भी इस हिसाब से ही ढल जाता है। अब रमजान खत्म हो गया है और वापस से अब खाने पीने का समय पहले जैसा ही होने वाला है तो शरीर को पहले वाली डाइट के हिसाब से ढलने में काफी दिक्कत होगी। रमजान के दौरान शरीर काफी कमजोर भी हो जाता है। रमजान में इंसुलिन हार्मोन रेग्यूलेट हो जाता है, किडनी और ब्लड प्रेशर पर भी असर पड़ता है। ऐसे में कई लोगों को इस बात की टेंशन है कि शरीर को पहली की तरह कैसे ढाला जाए तो घबराने की कोई बात नहीं है आज हम आपको ऐसे डाइट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे शरीर को पहले की तरह ढालने में मदद मिलेगी।

संबंधित खबरें

How To Balance Body After Ramadan in hindi- रमजान के बाद शरीर को कैसे बैलेंस में लाएं

संबंधित खबरें

कितने मील्स लें

संबंधित खबरें
End Of Feed