कहीं आप भी तो नहीं ले रहे ठंड में नकली च्यवनप्राश का स्वाद, ऐसे करें असली की पहचान
Chyawanprash Check Real or Fake: च्यवनप्राश खाने से आप सर्दी-जुकाम, फ्लू और फेफड़ों जैसे बीमारियों से बच सकते हैं। इसके अलावा च्यवनप्राश खाने से आप अपनी इम्यूनिटी भी मजबूत कर सकते हैं। लेकिन आज की मिलावटी दुनिया में च्यवनप्राश भी नकली आने लगा है।
ऐसे करें असली च्यवनप्राश की पहचान।
Chyawanprash Check Real or Fake: ठंड का मौसम शुरू होते ही लोग बीमारियों से बचने के लिए च्यवनप्राश (Chyawanprash) खाते हैं। च्यवनप्राश खाने से आप सर्दी-जुकाम, फ्लू और फेफड़ों जैसे बीमारियों से बच सकते हैं। इसके अलावा च्यवनप्राश खाने से आप अपनी इम्यूनिटी (Immunity) भी मजबूत कर सकते हैं, लेकिन आज की मिलावटी दुनिया में च्यवनप्राश भी नकली आने लगा है।
नकली च्यवनप्राश (Fake Chyawanprash) खाने से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि असली च्यवनप्राश की पहचान कैसे करें। इसी को लेकर आज हम कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप च्यवनप्राश के असली या नकली होने का पता कर सकते हैं।
Dabur की हुई मसाला बाजार में इंट्री, खरीदेगा बादशाह मसाले का 51% शेयर
इन तरीकों से करें असली च्यवनप्राश की पहचान:-
- च्यवनप्राश को चेक करने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप इसे चख कर देखें। अगर च्यवनप्राश खाने में आपको मीठा लगे तो समझ लीजिए की इसमें चीनी मिली हुई है और ये नकली है।
- च्यवनप्राश को चेक करने का एक तरीका ये है कि आप इसे पानी या दूध में डालकर देखें। अगर ये पानी या दूध में घुल जाए तो इसका मतलब ये है कि ये च्यवनप्राश नकली है।
- च्यवनप्राश को चेक करने का एक तरीका ये भी है कि आप इसे सूंघ कर देखें। दरअसल असली च्यवनप्राश से हमेशा ही दालचीनी, इलायची और पिप्पली की तेज खुशबू आती है।
सर्दियों में च्यवनप्राश खाने से शरीर में गर्मी बनी रहती है। मेंटल एबिलिटी को बढ़ाने में च्यवनप्राश काफी फायदेमंद होता है। साथ ही अनिद्रा और अल्जाइमर जैसी बीमारियों में च्यवनप्राश जरूरी खाना चाहिए। च्यवनप्राश खाने से आपकी स्किन भी साफ रहती है। इसके अलावा ये झुर्रियां और दाग-धब्बे आदि को भी दूर करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
वेट लॉस में रुकावट बन रही मीठा खाने की तलब, क्रेविंग कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
पैरों में दिखते हैं इन खतरनाक बीमारियों के लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता है जानलेवा, AIIMS की डॉक्टर ने बताया इलाज
पिता बनने का सपना तोड़ सकती है इस 1 इस हार्मोन की कमी, पुरुष इन लक्षणों को न करें अनदेखा, तुरंत खाना शुरू कर दें ये चीज
100 की स्पीड से कम होगा मोटापा, बस नाश्ते में खाना शुरू कर दें प्रोटीन से भरपूर ये फूड, बर्फ जैसे पिघलेगी जिद्दी चर्बी
शरीर में खून की कमी दिखाते हैं ये 5 लक्षण, हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited