ऑफिस के काम ने बढ़ा दिया है तनाव का स्तर? जानें मेंटल हेल्थ सुधारने के 3 अचूक उपाय

how to control office stress: काम के तनाव और टारगेट के दबाव ने क्या आपकी मेंटल हेल्थ की बैंड बजा दी है, यदि हां तो आपको बता दें कि ऑफिस का ये तनाव आपकी दिमागी क्षमता पर गहरा असर डालता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे है, जो आपकी मेंटल हेल्थ को दुरुस्त करने में मदद कर सकते हैं।

office stress

आज रफ्तार भरे जीवन में काम का दबाव और मानसिक तनाव काफी बढ़ता जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दफ्तर का यह सामान्य सा तनाव कई बार आपको डिप्रेशन की गंभीर समस्या तक भी ले जाता है। बहुत अधिक काम का प्रेशर, टारगेट को समय से पूरा करने का दबाव और ऑफिस में कॉम्पिटिशन का माहौल ये कुछ ऐसे कारण हैं जो आपकी मेंटल हेल्थ पर गहरा असर डालते है। यदि आप ऐसी ही मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं तो आपको सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। आज हम आपको 5 ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप मेंटल हेल्थ को दुरुस्त कर सकते हैं।

ब्रेक है जरूरी?

काम के दबाव के चलते कभी-कभी ऐसा होता है कि हम एक ही जगह बैठे हुए घंटों गुजार देते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो इसका असर आपको शारीरिक और मेंटल हेल्थ दोनों पर देखने को मिलेगा। इसलिए जरूरी है कि आप काम के बीच में 1 घंटे के बाद 5 मिनट का ब्रेक जरूर लें। यह आपके दिमाग को रिलैक्स करने में काफी मदद करता है।

रिश्ते करें बेहतर

आपको बता दें कि आप अपने सहकर्मियों से रिश्तों को बेहतर करने का प्रयास करें क्योंकि काम के बीच सहयोगियों के साथ खराब संबंध आपकी मेंटल हेल्थ पर काफी बुरा असर डालते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने सहकर्मियों के साथ दोस्ताना अंदाज बनाए रखें। जिससे आपको तनाव कम से कम महसूस हो।

End Of Feed