थायराइड में कब्ज करती है परेशान तो अपनाएं ये आसान टिप्स, हार्मोन बैलेंस होने के साथ डाइजेशन भी बनेगा मजबूत

How To Cure Constipation In Thyroid In HIndi: क्या कब्ज में आपको भी थायराइड की समस्या परेशान कर रही है, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सरल टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही, आपको यह भी बताएंगे कि आखिर थायराइड में कब्ज क्यों होती है।

How To Cure Constipation In Thyroid In HIndi

How To Cure Constipation In Thyroid In HIndi: थायराइड के मरीजों के साथ आपने अक्सर देखा होगा कि उन्हें हार्मोनल असंतुलन से जुड़ी समस्याओं के साथ पाचन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी काफी देखने को मिलती हैं। उन्हें इसकी वजह से पाचन संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। इसमें सबसे आम है गंभीर कब्ज की समस्या, जो थायराइड के मरीजों को काफी परेशान करती है। इसकी वजह से उन्हें काफी असहजता और परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुबह शौच के दौरान भी उनका पेट खुलकर साफ नहीं हो पाता है।

इसके पीछे का मुख्य कारण धीमा मेटाबॉलिज्म है। लेकिन क्या जानते हैं, थायराइड के मरीज अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर लें तो इससे उन्हें कब्ज से आसानी से छुटकारा मिल सकता है। आपको बता दें कि कुछ सरल टिप्स को फॉलो करके थायराइड के मरीज आसानी से कब्ज से राहत पा सकते हैं। हेल्थ इन्फ्लूएंसर, हार्मोन एंड गट हेल्थ डायटीशियन मनप्रीत कालरा ने कुछ ऐसे सरल टिप्स शेयर किए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी पाचन क्रिया में सुधार करने के साथ मेटाबॉलिज्म भी बढ़ा सकते हैं। ये आपको कब्ज से जल्द राहत दिलाएंगे।

थायराइड में कब्ज से राहत के उपाय - Remedies To Relieve Constipation In Thyroid In Hindi

1. हल्का गर्म पानी

थायराइड के मरीजों को सुबह उठने के बाद सबसे पहले गुनगुना या हल्का गर्म पानी पीकर अपना दिन शुरू करना चाहिए। यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और थायराइड फंक्शन में सुधार करता है।

End Of Feed