Muscles Pain: सर्दियों में मांसपेशियों में रहती है दर्द की परेशानी? ऐसे करें इलाज
Muscles Pain : सर्दियों में होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए नैचुरल उपायों का सहारा लिया जा सकता है। खासतौर पर अगर आपको इस सीजन में मांसपेशियों में दर्द की परेशानी रहती है, तो अपना विशेष ध्यान रखें। इसके लिए शरीर को हाइड्रेट रखें, संतुलित आहार का सेवन करें। इससे मांसपेशियों में होने वाली परेशानियों को काफी हद तक कम कर सकते हैं।



सर्दियों में मांसपेशियों के दर्द को कैसे करें कम?
- आहार में शामिल करें ओमेगा-3 फैटी एसिड
- शरीर को हाइड्रेट रखना है जरूरी
- सर्दियों में मालिश जरूर कराएं
Muscles Pain : सर्दियों में कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती हैं। इन परेशानियों में मांसपेशियों में होने वाले दर्द की समस्या काफी सामन्य है। इसका कारण सर्दी में धूप कम निकलता है, जिसकी वजह से शरीर में विटामिन डी की कमी होने लगती है। ऐसे में मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ने लगती है। इस स्थिति से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। इन घरेलू नुस्खों की मदद से सर्दियों में होने वाली समस्याओं से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में मांसपेशियों में होने वाली दर्द की परेशानी को कैसे करें कम?
मांसपेशियों के दर्द से कैसे पाएं राहत?
मालिश कराएं
सर्दियों में मांसपेशियों में होने वाले दर्द की परेशानी को कम करने के लिए आप मालिश जरूर कराएं। मालिश कराने से मांसपेशियों के दर्द को कम किया जा सकता है। मालिश करने के लिए आप सरसों का तेल, ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे जोड़ों में होने वाले दर्द से भी आराम मिल सकता है।
शरीर को रखें हाइड्रेट
सर्दियों में अधिकतर लोग पानी का कम सेवन करते हैं, जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन की शिकायत होने लगती है। इस परेशानी में लोगों को काफी ज्यादा थकान और दर्द महसूस होता है। अगर आप मांसपेशियों के दर्द को नैचुरल रूप से कम करना चाहते हैं तो सर्दियों में कम से कम 8 गिलास पानी पीना न भूलें।
संतुलित आहार का करें सेवन
सर्दियों में होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए संतुलित आहार लेना बहुत ही जरूरी है। खासतौर पर मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए आहार में कार्ब्स, लीन प्रोटीन, फाइबर और लो सेचुरेटेड फैट को शामिल करना काफी अहम माना जाता है। इससे सर्दियों में दर्द की परेशानी को कम करने में मदद मिल सकती है।
ओमेगा-3 फैटी एसिड
मांसपेशियों के दर्द को कम करने के लिए अपने आहार में ओमेगा-3 फैटी एसिड जरूर शामिल करें। यह सूजन, दर्द जैसी परेशानी को कम करने में प्रभावी है। शरीर में ओमेगा -3 फैटी एसिड की कमी को दूर करने के लिए अखरोट, बादाम, सैल्मन, अलसी और एवोकाडो जैसे आहार का सेवन जरूर करें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
टाइप 1, टाइप 2 तो सब जान गए, मगर क्या होता है 5 डायबिटीज? चपेट में आते हैं दुबले-पतले लोग, जानिए इसके लक्षण
इस देश में पिछले दो दशकों में तेजी से घटे मोटापे के मामले, फिट रहने के लिए हर किसी को अपनानी चाहिए उनकी ये आदतें
वेट लॉस के लिए एक्सरसाइज और डाइट दोनों ही जरूरी, जानें कैसे दोनों के बैलेंस से होगा वजन कम
World Malaria Day : भीषण गर्मी के साथ होता है मलेरिया का अटैक, जानें मौसम और बीमारी की दोहरी मार से खुद को कैसे बचाएं
World Malaria Day 2025 : क्या है ब्रेन मलेरिया जो बच्चों के लिए हो सकता है जानलेवा, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
Jugaad Video: ट्रेन की दो सीटों के बीच सोने के लिए शख्स ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, देखकर इंजीनियर्स भी होंगे हैरान
MP: अनजाने में IAF के विमान से गिरी भारी वस्तु; मकान में 8-10 फुट गहरा हो गया गड्ढा; जांच के आदेश
देश हो या विदेश... हमेशा एक्टिव रहेगा आपका सिम, पहली बार Airtel लाया ये खास सर्विस
'रूस के साथ ही रहेगा क्रीमिया', ट्रंप बोले- रूसी भाषा बोलते हैं वहां के लोग; यूक्रेन को लेकर कही ये बड़ी बात
आतंकियों से बंदूक छीनने वाले आदिल के परिजनों की मदद के लिए आगे आए एकनाथ शिंदे; 5 लाख रुपये का सौंपा चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited