ब्रश करने से चलेगा जानलेवा बीमारी का पता, IIT कानपुर ने तैयार किया एक शानदार टूथब्रश, जल्द बाजार में होगा उपलब्ध

How to Detect Oral Cancer : कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का पता लगाना एक बेहद कठिन प्रक्रिया है। लेकिन आईआईटी कानपुर ने आपकी इस समस्या को आसान बनाने का रास्ता खोज निकाला है। जी हां IIT कानपुर ने एक ऐसा टूथब्रश तैयार किया है, जिससे आप ओरल कैंसर का पता आसानी से लगा पाएंगे।

Oral Cancer detecting device

oral cancer detection device : ओरल कैंसर यानी मुंह का कैंसर आज दुनिया भर में तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो साल 2020 में 1.5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने ओरल कैंसर के कारण अपनी जान गंवा दी थी। दुनिया भर में मौजूद कुल कैंसर के मरीजों में ओरल कैंसर 13 वां सबसे आम कैंसर है। वहीं भारत में इसकी गंभीरता और भी ज्यादा इसलिए हो जाती है, क्योंकि यहां लोग गुटखा और पान मसाला का सेवन भारी तादाद में करते हैं। हालांकि ओरल कैंसर का पता यदि समय रहते लगा लिया जाए तो इसकी गंभीरता को काफी कम किया जा सकता है। इसी बात को ध्यान को रखते हुए आईआईटी कानपुर ने एक ऐसा टूथब्रश तैयार किया है जिससे आप ओरल कैंसर का शुरूआती स्टेज में ही पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये डिवाइस और कब तक होगी बाजार में उपलब्ध?

कब तक होगी बाजार में उपलब्ध?

आईआईटी कानपुर ने एक ऐसी पोर्टेबल टूथब्रश जैसी डिवाइस का निर्माण किया है, जिसके द्वारा आप ओरल कैंसर की प्राइमरी स्टेज पर ही पता लगा सकते हैं। यदि काम अनुमान के मुताबिक चलता रहा तो साल के अंत तक ये डिवाइस बाजार में बिक्री के लिए मौजूद होगी। इस डिवाइस का नाम 'मुंह परिक्षक' रखा गया है।

End Of Feed