Malaria: मलेरिया और दूसरे बुखार से कैसे करें अंतर ? डॉक्टर से जानिए मलेरिया के लक्षण

Malaria Symptoms and Treatment: गर्मियां आते ही मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। मच्छरों से बचना हमारे लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इनकी वजह से हम कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। इन्हीं गंभीर बीमारियों में से एक है मलेरिया। मच्छर के काटने से होने वाली यह बीमारी कई बार गंभीर रूप धारण कर लेती है।

Malaria Symptoms and Treatment: कैसे पता कर सकते हैं कि किसी को मलेरिया तो नहीं?

Malaria Symptoms and Treatment: मलेरिया एक ऐसी घातक बीमारी है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। यह प्लास्मोडियम पैरासाइट के कारण होती है, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है। मलेरिया के लक्षण अन्य बुखार संबंधी बीमारियों के समान हो सकते हैं, जिससे इसका पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, मलेरिया को अन्य बीमारियों से अलग करने में सक्षम होना जरूरी है ताकि समय पर उचित उपचार दिया जा सके।

नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ तरुण साहनी टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में बताया कि मलेरिया के लक्षण आमतौर पर मच्छर के काटने के 10-15 दिन बाद दिखाई देने लगते हैं, हालांकि यह शामिल प्लास्मोडियम पैरासाइट की प्रजातियों के आधार पर भिन्न हो सकता है। मलेरिया के सबसे आम लक्षण बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना और फ्लू जैसे लक्षण जैसे मांसपेशियों में दर्द और थकान हैं। ये लक्षण कई दिनों तक रह सकते हैं और कई चक्रों में आ-जा सकते हैं।

मलेरिया बुखार की कैसे पहचान करें ? - How to identify malaria fever?

डॉक्टर साहनी के मुताबिक मलेरिया को अन्य बुखार संबंधी बीमारियों से अलग करने वाली प्रमुख विशेषताओं में से एक इसकी साइकिलिक नेचर है। मलेरिया रोगी को बार-बार बुखार आता है जिसमें बुखार उच्च स्तर तक बढ़ जाता है और फिर कई घंटों की अवधि में कम हो जाता है। बुखार के इस चक्रीय पैटर्न को अक्सर "बुखार स्पाइक" कहा जाता है और यह मलेरिया की पहचान है। हालाँकि, मलेरिया के सभी मामले इस पैटर्न का पालन नहीं करते हैं, इसलिए अन्य लक्षणों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।

End Of Feed