दुबलेपन के शिकार हैं तो आटे में मिलाकर खाएं ये पीली चीज, 15 दिन में बढ़ेगा 5 किलो वजन, भर जाएगा शरीर
How To Gain Weight In 15 Days: अरे! तुम तो बहुत पतले हो, खाना नहीं खाते क्या? यार कोई इतना पतला कैसे हो सकता है? हड्डी का ढांचा और माचिस की डिब्बी.. अगर आप भी ऐसे ताने सुनकर परेशान हो गए हैं तो आज हम आपके दुबलेपन का सबसे बेहतरीन इलाज या यूं कहें डाइट लेकर आए हैं।
How To Gain Weight In 15 Days: आज के समय में जहां अधिकतर लोग वजन कम करने को लेकर परेशान रहते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने कम वजन को लेकर भी परेशान रहते हैं। उनका कम वजन और दुबलापन इस कदर होता है कि लोग उनका मजाक उड़ाते हैं। बता दें कि पतला होना आपकी खराब सेहत की वजह भी बन सकता है। इसके साथ ही यह आपको कमजोर और इम्यूनिटी सिस्टम पर भी असर डाल सकता है। कई बार तो दुबलापन आपके कॉन्फिडेंस लेवल को भी गिरा देता है। ऐसे में समझदारी इसी मे हैं कि अगर आप हद से ज्यादा पतले हैं तो वजन बढ़ाने के लिए आज से ही कोशिश करना शुरू कर दें। वेट गेन के लिए अपनी लाइफस्टाइल के साथ अपने खानपान पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आप वजन बढ़ाने के लिए जंक फूड खा रहे हैं तो संभल जाइए। क्योंकि ये वजन बढ़ाने के बजाय आपको बीमार कर सकते हैं। वेट गेन के लिए आप मक्के को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। अगर इसका सही तरीके से सेवन किया जाए तो वजन तेजी से बढ़ सकता है।
वजन बढ़ाने में कैसे फायदेमंद है भुट्टा?
1) भुट्टा पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसलिए इसे सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। भुट्टा वजन भी बढ़ाने में भी मदद कर सकता है।
2) भुट्टे में कैलोरीज अधिक होती है, जो आपको वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
3) भुट्टे में कार्ब्स भी अधिक होता है। अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट लेने से वेट गेन में मदद मिल सकती है।
4) भुट्टे में हेल्दी फैट होता है। हेल्दी फैट आपका वेट गेन में मदद कर सकता है।
5) भुट्टा प्रोटीन का भी काफी अच्छा सोर्स होता है। प्रोटीन मसल्स को मजबूत बनाता है। साथ ही मासंपेशियों का भी विकास होता है।
वजन बढ़ाने के लिए भुट्टा कैसे खाएं?
1) भुट्टे को उबालकर खाएं- Boiled Sweet Cornअगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो भुट्टे को उबालकर खा सकते हैं। इसके लिए आप थोड़े भुट्टे लें, इन्हें कुकर में डालें। साथ में थोड़ा पानी और नमक भी मिला दें। अब इसे पकने दें, इसके बाद भुट्टे पर नमक लगाएं और खा लें। भुट्टे को उबालकर खाने से आपको वेट गेन में मदद मिल सकती है।
2) मसाला स्वीट कॉर्न- Masala Sweet Cornअगर आपको सिंपल भुट्टा खाना पसंद नहीं है, तो आप मसाला स्वीट कॉर्न खा सकते हैं। मेट्रो स्टेशन पर भी अधिकतर लोगों को स्वीट कॉर्न खाते हुए देखा जा सकता है। अगर आप दुबले-पतले हैं, तो अपनी डाइट में मसाला स्वीट कॉर्न खा सकते हैं। इसके लिए आप भुट्टे को उबाल लें। इसके दानों को अलग-अलग करें और एक बाउल में डाल दें। अब आप इसमें चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, नमक डाल सकते हैं। ऊपर से नींबू का रस निचोड़ लें।
3) भुना हुआ भुट्टा- Roasted Sweet Cornअगर आप दुबले-पतले और कमजोर हैं, तो भुने हुए भुट्टे को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। भुना हुआ भुट्टा न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि आपका वजन बढ़ाने में भी सहायक हो सकता है।
4) कॉर्न सैंडविच- Corn Sandwichअगर आप ब्रेकफास्ट में अकसर ही सैंडविच खाते हैं, तो इसमें कॉर्न भी मिला सकते हैं। सैंडविच में कॉर्न डालने से इसके पोषक तत्व बढ़ जाते हैं। वजन बढ़ाने के लिए आप कॉर्न सैंडविच खा सकते हैं। यह काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited