दुबलेपन के शिकार हैं तो आटे में मिलाकर खाएं ये पीली चीज, 15 दिन में बढ़ेगा 5 किलो वजन, भर जाएगा शरीर

How To Gain Weight In 15 Days: अरे! तुम तो बहुत पतले हो, खाना नहीं खाते क्या? यार कोई इतना पतला कैसे हो सकता है? हड्डी का ढांचा और माचिस की डिब्बी.. अगर आप भी ऐसे ताने सुनकर परेशान हो गए हैं तो आज हम आपके दुबलेपन का सबसे बेहतरीन इलाज या यूं कहें डाइट लेकर आए हैं।

how to gain weight in 15 days

How To Gain Weight In 15 Days: आज के समय में जहां अधिकतर लोग वजन कम करने को लेकर परेशान रहते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने कम वजन को लेकर भी परेशान रहते हैं। उनका कम वजन और दुबलापन इस कदर होता है कि लोग उनका मजाक उड़ाते हैं। बता दें कि पतला होना आपकी खराब सेहत की वजह भी बन सकता है। इसके साथ ही यह आपको कमजोर और इम्यूनिटी सिस्टम पर भी असर डाल सकता है। कई बार तो दुबलापन आपके कॉन्फिडेंस लेवल को भी गिरा देता है। ऐसे में समझदारी इसी मे हैं कि अगर आप हद से ज्यादा पतले हैं तो वजन बढ़ाने के लिए आज से ही कोशिश करना शुरू कर दें। वेट गेन के लिए अपनी लाइफस्टाइल के साथ अपने खानपान पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आप वजन बढ़ाने के लिए जंक फूड खा रहे हैं तो संभल जाइए। क्योंकि ये वजन बढ़ाने के बजाय आपको बीमार कर सकते हैं। वेट गेन के लिए आप मक्के को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। अगर इसका सही तरीके से सेवन किया जाए तो वजन तेजी से बढ़ सकता है।

वजन बढ़ाने में कैसे फायदेमंद है भुट्टा?

1) भुट्टा पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसलिए इसे सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। भुट्टा वजन भी बढ़ाने में भी मदद कर सकता है।

2) भुट्टे में कैलोरीज अधिक होती है, जो आपको वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

End Of Feed