जल्दी सोने के लिए रात में बिस्तर पर जानें से पहले करें ये 5 काम, मिनटों में आजाएगी नींद
Tips To Fall Asleep Better And Faster In Hindi: अगर आपको भी रात में बिस्तर पर जाती है जल्दी और अच्छी गुणवत्ता वाली नींद चाहिए, तो रोज रात को सोने से पहले ये 5 काम जरूर करें। इन्हें फॉलो करने से आपको कुछ मिनटों में नींद आने लगेगी। आप सुबह फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस करें और सेहत में भी बदलाव देखने को मिलेंगे।
Tips To Fall Asleep Better And Faster
अच्छी नींद के लिए बिस्तर पर जानें से पहले करें ये 5 काम- Tips to fall asleep better and faster In Hindi
कमरे का माहौल सुधारें
अच्छी नींद के लिए कमरे का तापमान न ज्यादा गर्म होना चाहिए न ही ज्यादा ठंडा। सुनिश्चित करें कि आप एक आरामदायक गद्दे पर सोते हैं। साथ ही, कमरे की लाइट भी बंद कर दें। अगर संगीत सुनना चाहते हैं, तो धीमी आवाज में सुनें। इससे नींद आने में मदद मिलेगी।
बिस्तर पर जाने से एक घंटा पहले रिलैक्स करें
अक्सर लोग रात में देर रात तक काम करते हैं, मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन से चिपके रहते हैं। वे काम खत्म करते ही सीधा सोने चले जाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। दिनभर काम और थकान के बाद आपके मस्तिष्क को थोड़ा आराम देना आवश्यक है। इसलिए एक घंटा पहले रिलैक्स करें, टहलें या आराम करें और उसके बाद ही बिस्तर पर जाएं।
मुंह की सफाई करें
सुबह उठने के बाद मुंह की सफाई जितनी महत्वपूर्ण है, उससे कहीं ज्यादा अधिक है रात में सोने से पहले मुंह की सफाई करना। इसलिए रात में सोने से पहले भी दांत ब्रश करं। इससे आपकी स्लीप हाइजीन बरकरार रहेगी और नींद भी अच्छी आएगी।
हॉट शॉवर लें
यह दिनभर थकान को उतारने और शरीर को रिलैक्स करने का एक बेहतरीन तरीका है। आप बिस्तर पर जाने से पहले 5 मिनट के लिए हॉट शावर ले सकते हैं। इससे आपकी अच्छी नींद लेने में बहुत मदद मिलेगी।
रात में खाने से बचें
अगर आप देर रात कुछ न कुछ स्नैक्स खाते रहते हैं, तो इससे आपके शरीर में पाचन क्रिया लगातार चलती रहती है और शरीर में एनर्जी बढ़ती है। इससे रात में सोने में परेशानी हो सकती है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि बिस्तर पर जाने से कम से कम 2 घंटे पहले खाएं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इस लाइलाज बीमारी का इलाज, साल भर में लेनी होगी केवल 2 डोज
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited