बच्चों के पीछे भाग-भागकर खिलाना पड़ता है खाना? तो फॉलो करें ये टिप्स, मन लगाकर हेल्दी फूड्स खाएगा बच्चा
Tips To Feed Kids Healthy In Hindi: अगर आपको भी बच्चों को खिलाने के लिए ऐसे ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो इस लेख में हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बच्चों को आसानी से खाना खिला सकते हैं। जानें इनके बारे में विस्तार से।
Tips To Feed Children Healthy Food
Tips To Feed Kids Healthy In Hindi: बच्चों को घर का स्वस्थ खाना खिलाना पेरेंट्स के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। वे जब भी बच्चों को खाना खिलाने की कोशिश करते हैं, तो बच्चे खाने में बहुत आनाकानी करते हैं। उन्हें बच्चों को डांटकर और जबरदस्ती खाना खिलाना पड़ता है। वे जंक और प्रोसेस्ड फूड्स, मिठाईयां आदि मांगते हैं, जो उनकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। इससे उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है, वजन बढ़ता है और शारीरिक विकास भी ठीक से नहीं हो पाता है। इसलिए पेरेंट्स इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें स्वस्थ फूड्स कैसे खिलाएं? ऐसा क्या करें कि बच्चे घर का बना खाना ही खुशी-खुशी खा लें। अगर आपको भी बच्चों को खिलाने के लिए ऐसे ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो इस लेख में हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बच्चों को आसानी से खाना खिला सकते हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...
बच्चों को घर का खाना खिलाने के आजमाएं ये टिप्स- Tips To Feed Children Healthy Food In Hindi
1. एक ही तरह का खाना बार-बार न खिलाएं
इस तरह बच्चे भोजन को लेकर बोरियत महसूस करते हैं। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए, बच्चों को बदल-बदलकर फूड्स खिलाएं और उनके भोजन में वैरायटी शामिल करें। उनके आहार में फल-सब्जियां अलग-अलग शामिल करें। इससे बच्चे खाने में आनाकानी नहीं करते हैं।
2. खाना परोसने का तरीका बदलें
खाना जब दिखने में आकर्षक और स्वादिष्ट लगता है, तो बच्चे इनकी तरफ अधिक आकर्षित होते हैं। इसलिए उन्हें खाना परोसने का तरीका थोड़ा बदलें। उन्हें रंग-बिरंगी सब्जियां परोसें, कोशिश करें सब्जियों को अच्छी शेप में काटें। इस तरह बच्चे बड़े शौक से खाना खाते हैं। वहीं, अगर आप उनके सामने सीधे ही सब्जी-रोटी, दाल-चावल आदि परोस देते हैं, तो वह इसे खाने में आनाकानी करेंगे।
3. बच्चों को भी खाना तैयार करते समय साथ रखें
फल-सब्जियां काटते समय बच्चों को साथ रखें। खाने की सजावट में उन्हें भी साथ रखें। उनके साथ मिलकर प्लेट तैयार करें और खाना लगाएं। इससे बच्चे भोजन के साथ अधिक जुड़ते हैं और उनमें भोजन को खाने की इच्छा भी पैदा होती है। इससे बच्चों का भोजन के साथ लगाव बढ़ता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited