सिरदर्द से फटने लगे जब सिर तो फॉलो करें ये 5 टिप्स, मिनटों में गायब हो जाएगा सिरदर्द
Tips For Headache At Home In Hindi: अगली बार जब आपको कभी भी सिरदर्द हो तो पेन किलर लेने के बजाए एक बार ये टिप्स आजमाकर देखें। आप देखेंगे कि आपका सिरदर्द कुछ समय बाद कम होने लगेगा। डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी तरह की दवा लेने से सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है।
How To Get Rid Of Headache Tips
सिरदर्द से छुटकारा कैसे पाएं टिप्स- How To Get Rid Of Headache Tips In Hindi
1. मालिश करें
गुनगुने तेल से सिर की मालिश करने से आपको सिरदर्द से जल्द राहत मिल सकती है। यह तनाव और थकान को कम करने में मदद करता है और सिरदर्द से राहत प्रदान करता है।
2. आराम करें
कुछ समय का ब्रेक लें और आराम करें। इसे मस्तिष्क शांत होगा, टेंशन और थकान दूर होगी। इससे नर्वस सिस्टम को शांत करने में बहुत मदद मिलती है।
3. एक कप कॉफी पिएं
माइग्रेन सिरदर्द के लिए कॉफी एक प्रभावी उपचार है। इसमें मौजूद कैफीन मस्तिष्क को एक्टिव करने और दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
4. हर्बल चाय पिएं
ग्रीन टी या जैसे पेपरमिंट टी या कैमोमाइल टी आदि का सेवन करने से सिरदर्द से राहत मिलती है। सिरदर्द होने पर आप इनका सेवन कर सकते हैं।
5. पानी पिएं
शरीर डिहाइड्रेट होने के कारण दर्द की समस्या सबसे अधिक देखने को मिलती है। इसलिए सिरदर्द होने पर आपको सबसे पहले 1-2 गिलास पानी पीना चाहिए। इससे थकान दूर होती है और शरीर में एनर्जी आती है।
6. कुछ समय टहलें
सिरदर्द होने पर कुछ समय प्रकृति के बीच वॉक करें। इससे मस्तिष्क को शांत करने और सिरदर्द से राहत पाने में बहुत मदद मिलेगी।
अगर आपका सिरदर्द बहुत गंभीर है और इन टिप्स को फॉलो करने के बाद भी आपकी समस्या दूर नहीं हो रही है, तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। लेकिन डॉक्टर की सलाह के बिना पेन किलर न लें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
गुनगुने पानी में नींबू पानी के साख घोलकर पी जाएं ये 2 चीज, झूलते हुए पेट को महीने भर में अंदर धंसा देगी ये देसी ड्रिंक
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited