धूप के अलावा इन 3 चीजों की मदद से मिल सकता भरपूर विटामिन डी, एक्सपर्ट से जानें इन्हें कैसे बनाएं डाइट का हिस्सा
Sources Of Vitamin D Other Than Sunlight In Hindi: धूप विटामिन डी का एक बेहतरीन स्रोत है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि सुबह या शाम के समय धूप में कम से कम 15 मिनट धूप में समय जरूर बिताना चाहिए। लेकिन जो लोग धूप नहीं ले पाते हैं, वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर विटामिन डी कैसे प्राप्त करें। एक्सपर्ट से जानें..

Sources Of Vitamin D Other Than Sunlight
Sources Of Vitamin D Other Than Sunlight In Hindi: विटामिन डी शरीर के लिए एक बहुत ही आवश्यक विटामिन है। यह शरीर में हार्मोन्स के संतुलन, नींद, मस्तिष्क और हड्डियों को स्वस्थ रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। यह शरीर में कैल्शियम के अवशोषण मदद मदद करता है, जो हमारे दांत और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बहुत आवश्यक है। इसके अलावा, यह शारीरिक विकास के लिए भी बहुत जरूरी है। लेकिन आजकल लोगों में विटामिन डी की कमी काफा देखने को मिल रही है। इसका एक बड़ा कारण है धूप में पर्याप्त समय न बिताना। आजकल लोग घर के भीतर समय ज्यादा बिताते हैं, वे धूप में बिल्कुल भी समय नहीं बिताते हैं। धूप विटामिन डी का एक बेहतरीन स्रोत है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि सुबह या शाम के समय धूप में कम से कम 15 मिनट धूप में समय जरूर बिताना चाहिए। लेकिन जो लोग धूप नहीं ले पाते हैं, वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर विटामिन डी कैसे प्राप्त करें। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल भी पूछते हैं कि आखिर धूप के अलावा और किन चीजों से विटामिन डी प्राप्त कर सकते हैं? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने सर्टिफाइड डायटीशियन शिखा कुमारी (MSc Food Nutrition & Dietetics) से बात की। इस लेख में हम आपको धूप के अलावा ऐसी 3 चीजें बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं।
धूप के अलावा इन चीजों से ले सकते हैं विटामिन डी- Sources Of Vitamin D Other Than Sunlight In Hindi
डायटीशियन शिखा के अनुसार, "नियमित रूप से धूप में रहना पर्याप्त विटामिन डी प्राप्त करने का सबसे प्राकृतिक तरीका है। स्वस्थ स्तर बनाए रखने के लिए कोशिश करें कि दोपहर की धूप में 10-30 मिनट जरूर बैठें। गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों को इससे थोड़ी अधिक की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन अगर आपको विटामिन डी के लिए पर्याप्त धूप नहीं मिल रही है, तो कई अन्य आहार स्रोत और सप्लीमेंट्स पर भी आप विचार कर सकते हैं" जैसे,
1. विटामिन डी से भरपूर फूड्स
- फैटी फिश जैसे सैल्मन, मैकेरल और टूना जैसी मछली विटामिन डी से भरपूर होती हैं।
- अंडे की जर्दी में विटामिन डी होता है, लेकिन इसकी मात्रा मुर्गी के आहार के आधार पर भिन्न हो सकती है।
- मशरूम के कुछ प्रकार जैसे शिताके और मैताके, यूवी लाइट के संपर्क में आने पर विटामिन डी प्राप्त कर सकते हैं। इन्हें खाने से विटामिन डी मिल सकता है।
2. फोर्टिफाइड फूड्स
कई फूड्स में विटामिन डी बाहरी रूप से मिलाया जाता है, जिनमें दूध, संतरे का रस, नाश्ता अनाज और दही शामिल हैं। यह देखने के लिए हमेशा लेबल की जांच करें।
3. सप्लीमेंट्स
यदि आपके आहार में पर्याप्त विटामिन डी की कमी है, तो सप्लीमेंट्स लेना एक अच्छा विकल्प है। विटामिन डी की खुराक विभिन्न रूपों में उपलब्ध है, जैसे विटामिन डी2 और विटामिन डी3। अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उचित खुराक निर्धारित करने के लिए किसी डॉक्टर की सलाह लें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

प्रकृति का अनोखा खजाना है कचनार, शरीर से बीमारियों को रखता है कोसों दूर, फायदे जान रह जाएंगे हैरान

हार्ट में आई ब्लॉकेज के लक्षण हैं ये 3 संकेत, पहला लक्षण दिखते ही करा लें इलाज, वरना गंभीर हो सकती है समस्या

Chaitra Navratri 2025: गर्भवती महिलाएं कैसे रख सकती हैं नवरात्रि व्रत, क्या खा सकती हैं क्या नहीं? जानें किन बातों का रखें ध्यान

महीनों से लेट आ रहे हैं पीरियड, भूलकर नजरअंदाज न करें पीरियड्स का अनियमित होना, इस खतरनाक कैंसर की हो सकती है शुरुआत

बचपन का मोटापा भविष्य में बनता है गंभीर बीमारियों की वजह, जवानी में हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited