हे भगवान! अब आलू में भी मिलावट, खाद्य विभाग की छापेमारी में मिला 21 क्विंटल नकली आलू, FSSAI ने बताया पहचान का आसान तरीका

मुनाफाखोरी में लगे व्यापारी आपकी सेहत से भरपूर खिलवाड़ कर रहे हैं। हाल ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने 21 क्विंटल नकली आलू का जखीरा बरामद किया है। नकली तरह से पकाए और रंग वाले ये आलू आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पहचान के आसान से टिप्स..

fake potato in market

fake potato in market

हर भारतीय रसोई की शान आलू सब्जियों का सरताज कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। हमारे रोज के खाने में आलू किसी न किसी तरह से शामिल होता ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन मुनाफाखोर व्यापारियों ने आपकी इस पसंदीदा सब्जी को भी आपके खाने लायक नहीं छोड़ा है। जी हां हाल ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने 21 क्विंटल नकली आलू का जखीरा बरामद किया है। नकली तरह से पकाए और रंग वाले ये आलू आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। आइए जानते हैं FSSAI ने बताया आलू की पहचान का बेहद आसान तरीका।

कहां पकड़ी गई नकली आलू की खेप?

फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) की एक टीम ने उत्तर प्रदेश राज्य के बलिया जिले में 21 क्विंटल नकली आलू की खेप को जब्त किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो शिकायत के आधार पर की गई छापेमारी में पाया गया कि सफेद आलू को लाल रंग से कलर करके बेचा जा रहा था। रंग किया हुआ आलू हमारी सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है।

यह भी पढ़ें - ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को बचपन में दी है तगड़ी डाइट, तभी तो इतनी सी उम्र में दिखती है मां की बराबर हाइट

सेहत के लिए खतरनाक है ऐसा आलू

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Food Safety and Standards Authority of India) ने बताया कि फल और सब्जियों को जल्दी पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड नाम के केमिकल का उपयोग किया जाता है। इस केमिकल को सामान्य भाषा में मसाला कहा जाता है। इसके कारण उल्टी, डायरिया, खूनी दस्त, सीने में जलन, पेट में जलन, बेहद प्यास और कमजोरी का कारण बन सकता है। सेहत के लिए इतने नुकसान देखते हुए इस केमिकल को सरकार ने पूरी तरह बैन कर दिया है।

कैसे करें नकली आलू की पहचान?

नकली आलू की पहचान के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Food Safety and Standards Authority of India) ने बताया कि आप जब आलू को खरीदें तो उसे हाथ में पकड़ कर देखें। यदि आपको आलू का रंग सामान्य से कुछ अलग दिखता है तो आपको समझ लेना चाहिए कि यह केमिकल से पकाया गया है। इसके अलावा केमिकल से पके आलू में आपको एक हल्की गंध भी देखने को मिल सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited